#1 द मिज
हॉलीवुड के ए-लिस्टर द मिज इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं क्योंकि मिज माइक पर काफी गिफ्टेड हैं और वो दुनिया को यह मानने पर मजबूर कर सकते हैं कि बो डलास और कर्टिस एक्सेल भी टैलेंटेड हैं। द मिज पहली बार WWE में 2004 में आए थे और रनर अप रहे थे जिससे कि उन्हें कंपनी ने डेवलेपमेंट कॉन्ट्रैक्ट दिया था। उसके बाद से मिज ने WWE में अनेक चैंपियनशिप जीते हैं जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 7 बार और WWE चैंपियनशिप भी। एक रियलिटी टीवी स्टार के लिए यह आंकड़े खराब नही हैं। भले ही द मिज एक रियलिटी टीवी स्टार, टीवी शो होस्ट और मूवी स्टार हैं लेकिन वो WWE में पिछले एक दशक से बेस्ट परफार्मर रहे हैं। 2017 में शानदार रहने वाले मिज अगले साल वर्ल्ड टाइटल पर अपनी निगाह जमा सकते हैं। लेखक-ब्रेट शॉ, अनुवादक-नीरज पाण्डेय