WWE के एटिट्यूड एरा में अलग-2 स्टोरीलाइन का प्रचलन रहा है और फैंस को एंटरटेन करने के साथ-2 शो को फेमस बनाने के लिए WWE किसी भी हद तक जा सकती थी। उनमें से ही एक थी WWE सुपरस्टार्स का खुद के साथ लड़ना। अक्सर यह बात कही जाती है कि दुनिया में हर इंसान की शक्ल के 7 इंसान होते है और अगर गलती से वो हमारे सामने आ जाए, तो किसी भी आम व्यक्ति की साँसे रुक सकती हैं। हालांकि अगर किसी को अपने ही हमशक्ल से लड़ने के लिए कहा जाए, तो निश्चित ही किसी की भी जान फूँक सकती हैं। WWE सुपरस्टार्स ने स्टोरीलाइन के लिए अपने ही शक्ल के इंसान के साथ लड़ाई की और इसमें सबसे खास बात यह रही कि फैंस ने इन कहानियों को काफी पसंद किया। फिर भी WWE ने इस टाइप की स्टोरी का इस्तेमाल करना छोड़ दिया, इससे सबको काफी हैरानी हुई। हाल में फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के दौरान क्रिस जैरिको ने रिंग में गोल्डबर्ग को बुलाया था, लेकिन रिंग में आएँ बिल के गिमिक गिलबर्ग और उसके बाद क्या हुआ इस बात से हर कोई वाकिफ है। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब गिलबर्ग इस तरह रिंग में आए हो, इससे पहले भी वो गोल्डबर्ग के समय में WWE में आते रहे थे और जब यह दोनों आमने सामने आए, तो गोल्डबर्ग ने जिस तरह से गिलबर्ग की धुनाई की, वो शायद ही इसे कभी भूल पाएंगे।