दूसरे खेलों में असफल रहने के बाद रैसलिंग में सफलता हासिल करने वाले 5 रैसलर्स

08-57-27-34992-1507705161-500

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया मे ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो हर रात को जोखिम में डाल कर दूसरों का मनोरंजन करते हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग एक आर्ट है और इसे करने वाले रैसलर्स एक आर्टिस्ट। आज के कई रैसलर्स बचपन से रैसलिंग के प्रसंशक रहे हैं लेकिन इसके साथ साथ उनका झुकाव दूसरे खेलों की ओर भी रहा है। जैसे जेसन जॉर्डन अपने हाई स्कूल में बेसबॉल टीम का हिस्सा थे। लेकिन रैसलिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने बेसबॉल छोड़ दी। लेकिन ऐसे कई रैसलर्स हैं जिन्होंने दूसरे खेलों में अपना हाथ आजमाया और उसमें असफल रहें।


#5 मोजो राउली

एक समय पर मोजो राउली को WWE के भविष्य के रूप में देखा जाता था। रैसलिंग रिंग के अंदर उन्होंने अपना हुनर निखारा लेकिन उसके पहले वो फुटबॉल खिलाड़ी थे। हालांकि फुटबॉल के खेल में उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। वो मैरीलैंड टेररपीन्स की डेफिन्स लाइन में सभी पोजीशन में खेल चुके थे और 2009 में उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने दूसरे टीम के साथ भी हाथ आजमाएं लेकिन सफल नहीं हो पाएं।

#4 बैरन कॉर्बिन

08-56-42-8520f-1507705281-500

"द लोन वुल्फ", और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन प्रोफेशनल रैसलर बनने के पहले एक अमैचुर बॉक्सर हुआ करते थे। वो तीन बार गोल्डन ग्लव्स भी जीत चुके हैं। हालांकि वो कॉम्बैट में कामयाब रहे लेकिन ट्रेंचएस में वो फैल हुए। साल 2009 में नॉर्थवेस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी ने उन्हें ड्राफ्ट नहीं किया। उसके बाद उन्हें इंडियानापोलिस कोल्ट्स ने साइन किया, रिलीज़ किया, फिर साइन किया और फिर रिलीज़ कर दिया। इसके बाद साल 2010 में वो एरिज़ोना कार्डिनल से जुड़े जहां प्रैक्टिस के दौरान वो झगड़े का हिस्सा बन गए। इसलिए 2011 में उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर वो NXT का हिस्सा बन गए।

#3 ब्रे वायट

08-57-33-81442-1507593978-500

ब्रे वायट WWE के सबसे कमाल के रैसलर हैं लेकिन समय के साथ उनका किरदार फीका पड़ गया है। वैसे ब्रे वायट का रैसलिंग उतार चढ़ाव से भरा रहा लेकिन उनका फुटबॉल करियर लगभग निकल ही चुका था। वायट हाई स्कूल के दिनों से फुटबॉल खेल रहे हैं और कैलिफोर्निया के सेकोइएस कॉलेज में ऑल अमेरिकन गार्ड रहा करते थे। फिर ट्रॉय यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनते हुए वो डिवीज़न 1 में चले गए। वहां पर कोचिंग स्टाफ के साथ उनकी समस्याएं थी जिसके बाद उन्होंने उसे छोड़कर रैसलिंग की ओर मुड़ गए। वायट अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी हैं जो रैसलिंग का हिस्सा बने।

#2 रोमन रेन्स

08-57-53-6ec28-1507592810-500

WWE के कई दर्शक रोमन रेन्स को NFL के लिए जानते हैं। रोमन रेन्स के खतरनाक स्पीयर को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो एक समय पर फुटबॉल खेला करते थे। वो पहले जॉर्जिया टेक के लिए खेला करते थे लेकिन उन्हें 2007 में टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद वो टीम में जगह नहीं बना पाएं। अपने कजिन, द रॉक के कदमों पर चलते हुए रोमन रेन्स कैनेडियन फुटबॉल लीग में एडमोंटन एस्किमोस की ओर से खेलने लगे। लेकिन उनका फुटबॉल करियर इतना अच्छा नहीं रहा और फिर उन्होंने रैसलिंग करने का फैसला किया।

#1 ब्रॉक लैसनर

08-55-01-081314-ufc-brock-lesnar-tv-pi2.vresize.940.529.high_.0-1431679632

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया मे पॉल हेमन के क्लाइंट ब्रॉक लैसनर बड़े ही चर्चित चेहरे हैं। वो UFC के लिकप्रिय फाइटर हैं और वहां पर हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। लेकिन स्क्वायर रिंग के बीस्ट, फुटबॉल फील्ड पर असफल हुए हैं। साल 2004 में मिनियापोलिस, मिनेसोटा के लैसनर ने सोचा कि उनका करियर रैसलिंग के बदले फुटबॉल में अच्छा होगा और वो फुटबॉल की ओर बढ़ गए। लैसनर को हाइ स्कूल से फुटबॉल खेलने अनुभव नहीं है लेकिन उनका NFL में कामयाब होना तय था। उनके शरीर की बनावट देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो लाइनमैन बनने योग्य थे। वो अपने होम टीम मिनेसोटा से जुड़े और प्री सीजन खेला लेकिन फिर उन्हें ड्राप कर दिया गया। उन्हें NFL यूरोप से पेशकश हुई लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने रैसलिंग की ओर अपना ध्यान वापस लगाया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now