#4 बैरन कॉर्बिन
Ad
"द लोन वुल्फ", और नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन प्रोफेशनल रैसलर बनने के पहले एक अमैचुर बॉक्सर हुआ करते थे। वो तीन बार गोल्डन ग्लव्स भी जीत चुके हैं। हालांकि वो कॉम्बैट में कामयाब रहे लेकिन ट्रेंचएस में वो फैल हुए। साल 2009 में नॉर्थवेस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी ने उन्हें ड्राफ्ट नहीं किया। उसके बाद उन्हें इंडियानापोलिस कोल्ट्स ने साइन किया, रिलीज़ किया, फिर साइन किया और फिर रिलीज़ कर दिया। इसके बाद साल 2010 में वो एरिज़ोना कार्डिनल से जुड़े जहां प्रैक्टिस के दौरान वो झगड़े का हिस्सा बन गए। इसलिए 2011 में उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर वो NXT का हिस्सा बन गए।
Edited by Staff Editor