दूसरे खेलों में असफल रहने के बाद रैसलिंग में सफलता हासिल करने वाले 5 रैसलर्स

08-57-27-34992-1507705161-500

#1 ब्रॉक लैसनर

08-55-01-081314-ufc-brock-lesnar-tv-pi2.vresize.940.529.high_.0-1431679632

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया मे पॉल हेमन के क्लाइंट ब्रॉक लैसनर बड़े ही चर्चित चेहरे हैं। वो UFC के लिकप्रिय फाइटर हैं और वहां पर हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। लेकिन स्क्वायर रिंग के बीस्ट, फुटबॉल फील्ड पर असफल हुए हैं। साल 2004 में मिनियापोलिस, मिनेसोटा के लैसनर ने सोचा कि उनका करियर रैसलिंग के बदले फुटबॉल में अच्छा होगा और वो फुटबॉल की ओर बढ़ गए। लैसनर को हाइ स्कूल से फुटबॉल खेलने अनुभव नहीं है लेकिन उनका NFL में कामयाब होना तय था। उनके शरीर की बनावट देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो लाइनमैन बनने योग्य थे। वो अपने होम टीम मिनेसोटा से जुड़े और प्री सीजन खेला लेकिन फिर उन्हें ड्राप कर दिया गया। उन्हें NFL यूरोप से पेशकश हुई लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने रैसलिंग की ओर अपना ध्यान वापस लगाया।

App download animated image Get the free App now