#हार्डकोर होली- स्मैकडाउन 2002
Ad

90 के दशक और 2000 के शुरूआत में हार्डकोर होली की गिनती अच्छे रैसलर्स में की जाती थी। हार्डकोर होली बैकस्टेज टैलेंट को भी आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते थे।
साल 2002 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में होली बैकस्टेज यंग टैलेंट ब्रॉक लैसनर के साथ थे। जहां लैसनर ने उन्हें सबक सिखाने की कोशिश की। मुकाबले के दौरान लैसनर ने होली पर पावरबॉम्ब मूव्स का इस्तेमाल किया जिससे होली की गर्दन में बुरी तरह से चोट गई, बावजूद इसके उन्होंने पूरा मुकाबला शानदार अंदाज में समाप्त किया।
Edited by PANKAJ JOSHI