मिक फोली- किंग ऑफ द रिंग 1998
Ad

किंग ऑफ द रिंग 1998 में मिक फोली और अंडरटेकर के बीच हुआ मुकाबला रैसलिंग के इतिहास में सबसे बड़े मुकबलों में से एक के रूप में जाना जाता है। इस मुकाबले में मिक फोली को सेल के टॉप से फेंक दिया गया था लेकिन इसके बावजूद वह सेल के टॉप पर फिर से चढ़े।
इसके बाद मुकाबले में अंडरटेकर ने मिक को सेल के टॉप से चोकस्लैम दिया जिससे सेल का पैनल टूट गया और वह सीधा रिंग में आकर गिर पड़े। इस दौरान मिक बुरी तरह से घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुकाबले को समाप्त किया वह काबिले तारीफ है।
Edited by PANKAJ JOSHI