ट्रिपल एच- रॉ 2001
Ad

साल 2001 में ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड टैग टीम चैंपियन थे और उनका क्रिस जैरिको और क्रिस बेनोइट के साथ मुकाबला बुक था।
इस मुकाबले के बीच में ट्रिपल एच जब रिंग में एंट्री कर रहे थे तभी वह पिन फॉल की कोशिश कर थे और खुद चोटिल हो गए। लेकिन इस चोट के बाद भी ट्रिपल एच ने मुकाबला जारी रखा। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद फैंस के दिल में ट्रिपल एच के लिए सम्मान और बढ़ गया।
Edited by PANKAJ JOSHI