WWE के सुपरस्टार्स जीत के लिए रिंग में फैंस के सामने साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल करते हैं। इस पैंतरे से जीत भी हासिल हो जीती है लेकिन विरोधी सुपरस्टार के साथ साथ क्राउड भी चौंक जाता है। हमने अक्सर WWE में दिग्गज एडी गुरेरो को चोट का नाटक या फिर जीत के लिए बेवकूफ बनाते हुए देखा है लेकिन आपको बताते है कि किन किन सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा फैंस को बेवकूफ बनाया है। रॉ और स्मैकडाउन की पूर्व चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने कई बार जीत के लिए नाटक रचा है। स्मैकडाउन में बैकी लिंच के खिलाफ एलेक्सा ब्लिस का मैच चल रहा था कि बैकी ने ब्लिस को आर्म बार लगाया लेकिन ब्लिस ने हाथ टूटने का नाटक किया और अचानक से डीडीटी मारकर जीत हासिल की। ऐसा ही एक बार ब्लिस ने साशा बैंक्स के खिलाफ मैच में किया था। सुपरस्टार जॉन सीना को एक बार इस धोखे से मार खानी पड़ी थी। मार्क हेनरी ने अपने रिटारयमेंट का एलान करते हुए अपने बूट्स स्टेज पर रख दिए थे। इस दौरान रिंग साइड पर सीना बेल्ट के साथ खड़े थे, हेनरी ने रोते हुए सीना से हाथ मिला लेकिन अचानक से हेनरी ने उन्हें बॉडी स्लैम दे मारा और वहां से चले गए। रैसलमेनिया 19 से कुछ तीन हफ्ते पहले कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर का खिताबी मैच हुआ। कर्ट एंगल ने इस मैच के लिए पहले एंट्री की लेकिन रिंग में आते ही वो टर्न बक्ल पर सिर रखकर बैठ गए। उसके बाद लैसनर ने एंट्री करते हुए कर्ट की बुरी तरह पिटाई की लेकिन वहां कर्ट के साथी शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हॉस वहां आए। लैसनर उन्हें मारने के लिए बाहर गए तभी कर्ट ने अपने भाई एरिक को रिंग के बाहर कर दिया। आपको बता दे कि जब कर्ट की एंट्री मैच के लिए हुई थी तब एंगल की जगह उनके भाई एरिक ने एंट्री की थी। लैसनर जैसे से रिंग में लौटे कर्ट ने पिन करके खिताब को जीत लिया था। इसके बाद इनका मैच रैसलमेनिया में हुआ जहां ब्रॉक ने जीत दर्ज की थी। इस लिस्ट में शॉन और ब्रेट हार्ट का नाम भी शामिल है। WWE द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में उन पांच सुपरस्टार्स को देख सकते हैं जिन्होंने फैंस को बेवकूफ बनाया है।