साल 2019 में WWE कुछ नए प्लान के सेट करने में व्यस्त है और कुछ रैसलरों के लिए यह बहुत रोमांचक समय है तो यह कुछ के लिए बहुत अनिश्चितता भरा।
AEW रैसलिंग के गठन के बाद सभी रैसलरों की सफलता के साथ, WWE के कुछ रैसलर WWE से दूर रहना चाहते हैं, यह देखने के लिए कि क्या उनके लिए कहीं कुछ बेहतर हो सकता है। हाल ही में कुछ हफ़्तों पहले क्रिस जैरिको ने WWE यूनिवर्स को पूरी तरह से चौंका दिया और WWE डील की पेशकश के बाद AEW के साथ साइन करके अपने रैसलिंग करियर का एक बड़ा कदम उठाया।
वास्तव में 5 ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने WWE से अपने रिलीज़ के लिए परमिशन मांगी थी लेकिन क्या WWE उन्हें रिलीज़ करेगा और अनिवार्य रूप से उन्हें AEW में जाने देगा? यह अभी भी एक सवाल है।
आइये नजर डालते है उन पांच रैसलरों में जिन्होंने WWE से अपने रिलीज़ के लिए कहा है:
#5 और 4). द रिवाइवल
इस लिस्ट में पहले दो नाम है रिवाइवल टैग टीम के सदस्य स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर हैं। रिवाइवल NXT में अपने आप को टॉप की टैग टीम बनाने में कामियाब रह चुकी है। रिवाइवल ने दो बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके अलावा रॉ रोस्टर में भी काफी बेहतर परफॉर्म कर चुकी है। लेकिन डैश विल्डर और स्कॉट डॉसन ने पाया है कि मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद से उन्हें बेहतर पुश नहीं दिया गया है।
टीम को शायद ही कभी मेन इवेंट्स में देखा जाता है और उसे कम आंका जाता है। WWE की एक रिपोर्ट में एक जानकारी सामने आयी कि द रिवाइवल टीम के सदस्य स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ने WWE से अपने रिलीज़ के लिए कहा है क्योकि वे AEW में जाना चाहते हैं लेकिन WWE ने उन्हें यह अनुमति नहीं दी।