अब से कुछ ही घंटों बाद अंडरटेकर और रूसेव के बीच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में कास्केट मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है, क्योंकि उन्हें एक बार फिर डैडमैन एक्शन में दिखने मिलने वाले हैं। WWE में 3 साल बाद कास्केट (ताबूत) मैच की वापसी होने जा रही है, साथ ही मेें अंडरटेकर करीब 10 साल बाद इस मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि अंडरटेकर को कास्केट मैच के लिए जाना जाता था। आप में से काफी फैंस होंगे, जिनको कास्केट मैच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी कि वो क्या होता है और उसके किस तरीके से जीता जाता है। कास्केट मैच में रैसलर्स हिस्सा लेते हैं और रिंग के बाहर एक तरफ कास्केट को खोलकर रख दिया जाता है। मैच में लड़ने वाले सुपरस्टार्स एक दूसरे को ताबूत में डालकर उसे बंद करने की कोशिश करते हैं। जो सुपरस्टार सबसे पहले अपने विरोधी को ताबूत में डालकर उसको बंद कर देता है, उसकी जीत होती है। कास्केट मैच को 70 के दशक में कोफिन मैचों के नाम से जाना जाता था। हालांकि आपको बता दें कि अंडरटेकर को भले ही इस मैच में महारथ हासिल हों, लेकिन फिर भी ऐसे कुछ सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने डैडमैन को इस मैच में मात दी है। साल 1994 में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में अंडरटेकर का योकोजुना के साथ कास्केट मैच हुआ था। एक वक्त पर टेकर इस मैच को जीतने के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन तभी उनके ऊपर दूसरे सुपरस्टार्स ने हमला कर दिया था और 10 सुपरस्टार्स ने मिलकर टेकर को कास्केट बंद कर उन्हें धूल चटाई थी।