शेन मैकमैहन
Ad

Ad
साल 2006 के रॉयल रंबल मैच में शेन मैकमैहन ने दखल दिया, जब रिंग में शॉन माइकल्स मौजूद थे। रिंग में जब शॉन माइकल्स थे तभी मि. मैकमैहन का म्यूजिक बजता है जिससे वह भ्रमित हो जाते हैं और तभी शेन की एंट्री होती है। इसके बाद शेन, शॉन को रिंग से बाहर फेंक कर उन्हें रैसलमेनिया 22 पर मेन इवेंटर बनने के लिए रोकते हैं। इसके बाद रैसलमेनिया 22 पर शॉन माइक्लस और विंस मैकमैहन के बीच फिउड होती हैं जिसमें शॉन जीत हासिल करते हैं।
Edited by Staff Editor