5 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक मेन रोस्टर पर एक भी टाइटल नहीं जीत सके हैं

किसी भी रैसलर का सबसे बड़ा लक्ष्य इज्जत कमाना होता है। किसी रैसलर और सुपरस्टार में सबसे बड़ा अंतर पहचान का होता है जो उन्हें कभी चैंपियनशिप के रूप में तो कभी हाल ऑफ फेम के रूप में मिलता है। कोई भी रैसलर जो WWE के साथ काम करता है, वो इस ख्याति को प्राप्त करना चाहता है। लेकिन कुछ रैसलर्स इससे महरूम रह जाते हैं। तो आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ रैसलर्स की जो अभी तक मेन रोस्टर पर एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत सकें हैं।

#5 नाया जैक्स

नाया जैक्स विमेंस डिवीज़न की सबसे प्रतिभाशाली रैसलर्स में से एक हैं। मेन रोस्टर पर करियर के शुरूआती दौर में इन्हें शानदार तरीके से बुक किया गया था, लेकिन वे अपने मोमेंटम को बरकरार नहीं रख सकीं। रेड ब्रांड पर काम करते हुए उन्हें दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया और 140 मुकाबलों में उनका हार का औसत 74.52% रहा है। रैसलमेनिया 33 के दौरान वे पहली बार चैंपियनशिप मैच के लिए फैटल-फोर-वे मैच में शामिल हुईं जिसमें बेली ने जीत दर्ज की। इसके बाद वे फैटल-फाइव-वे मैच में शामिल हुईं जिसमें एलेक्सा ब्लिस ने जीत दर्ज की। इसे भी पढ़ें: 5 दुर्लभ मूव्स जिनका इस्तेमाल ब्रॉक लैसनर WrestleMania 34 पर कर सकते हैं

#4 इलायस

इलायस में सुपरस्टार बनने की खूबी है। उनके पास शानदार हील पोटेंशियल है और वे दर्शकों को आसानी से रिझा सकते हैं।प्रतिभाशाली होने के बाद भी वे अभी तक मेन रोस्टर एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं। करियर के शुरूआती दौर में रॉ पर उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज़ कर दिया गया लेकिन WWE यूनिवर्स में उनके लाज़वाब प्रदर्शन की वजह से कंपनी को उन्हें प्रोमोट करना पड़ा। मेन रोस्टर पर इनका हार का प्रतिशत 62.71% है। वे आज तक सिर्फ एक बार रोमन रेन्स के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में शामिल हुए हैं।

#3 सैमी जेन

रिंग में शानदार प्रतिभा दिखाने की वजह से सैमी जेन WWE के लिए एसेट बने हुए हैं। मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के दौरान उन्होंने यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन कंधे में चोट लगने की वजह से वे इस रन को बरकरार नहीं रख सके। मेन रोस्टर पर उनके हार का प्रतिशत 45.99% है। मेन रोस्टर पर वे कई बार चैंपियनशिप जीतने के करीब पहुंचे लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके ।

#2 समोआ जो

समोआ जो ने अपने शानदार इन-रिंग वर्क और फिजिक की वजह से एक प्रभावशाली हील के रूप में उभरे हैं। 2017 में डेब्यू करने के बाद से जो कंपनी के मार्की मैन बनकर उभरे हैं। मेन रोस्टर पर अभी तक 80 मैचों में शामिल होने वाले जो, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दो बार तथा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक बार रोमन रेंस से भिड़ चुके हैं। लेकिन वे अभी तक जीत हासिल करने में नाकामयाब रहे हैं ।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

पिछले कुछ सालों में ब्रॉन ने कंपनी को काफी कुछ दिया है। मंडे नाइट रॉ पर इस वक़्त वे काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वे अभी तक चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे हैं। मेन रोस्टर पर उनका हार का प्रतिशत 40.96% रहा है और वे 5 चैंपियनशिप मैच में शामिल रहे हैं। उनका अंतिम चैंपियनशिप मैच रॉयल रम्बल था जिसमें उन्हें और केन को हराकर ब्रॉक लैसनर चैंपियन बने थे। लेखक - आबिद खान, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर