#4 इलायस
इलायस में सुपरस्टार बनने की खूबी है। उनके पास शानदार हील पोटेंशियल है और वे दर्शकों को आसानी से रिझा सकते हैं।प्रतिभाशाली होने के बाद भी वे अभी तक मेन रोस्टर एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं। करियर के शुरूआती दौर में रॉ पर उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज़ कर दिया गया लेकिन WWE यूनिवर्स में उनके लाज़वाब प्रदर्शन की वजह से कंपनी को उन्हें प्रोमोट करना पड़ा। मेन रोस्टर पर इनका हार का प्रतिशत 62.71% है। वे आज तक सिर्फ एक बार रोमन रेन्स के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में शामिल हुए हैं।
Edited by Staff Editor