ऐसे कई WWE स्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने कंपनी के साथ एक लम्बा समय बिताया तो वहीं ऐसे भी कई स्टार्स हैं जो कंपनी के साथ छोटे समय के लिए जुड़े रहे। ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिन्होंने एक समय पर कंपनी छोड़ दी थी लेकिन फिर वापस इससे जुड़ गए।
WWE में ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने अपने ज़िंदगी का दशक से ज्यादा समय WWE को दिया है और उन स्टार्स की सराहना करनी चाहिए। यहां पर हम ऐसे 5 स्टार्स का जिक्र करेंगे जो लगातार सबसे ज्यादा लम्बे समय तक WWE से जुड़े रहे।
#5 रैंडी ऑर्टन - 17 साल
इस बात से शायद ही किसी को हैरानी होगी कि रैंडी ऑर्टन ने कंपनी में कई हाई प्रोफाइल स्टार्स से ज्यादा समय बिताया है। भले ही WWE यूनिवर्स के पास उन्हें लेकर अलग राय हो लेकिन इन 17 सालों में उन्होंने कंपनी को बहुत कुछ दिया है और अगर वो नहीं होते तो आज स्थिति काफी अलग होती।
द वाइपर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में की जब वो OVW (ओहायो वैली रैसलिंग) से जा जुड़े। वहां उन्होंने ब्रॉक लैसनर, शैल्टन बेंजामिन और जॉन सीना जैसे स्टार्स के साथ काम करना शुरू किया।
#4 जॉन सीना- 18 साल
जॉन सीना WWE की पहचान बन गए हैं। उन्होंने साल 2000 में कंपनी में काम करना शुरू किया। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन जॉन सीना WWE में ये मुकाम हासिल करेंगे। कई चोट खाने के बावजूद सीना ने वापसी की और अपने आप को रोस्टर का सबसे बड़ा स्टार साबित किया।
भले ही इस समय सीना कभी-कभार शो में दिखाई देते हों, लेकिन उन्होंने जितना काम किया है उसके बाद उन्हें पार्ट टाइम करने का हक़ मिला। सीना ने पिछले एक दशक से कंपनी को अपने कंधों पर आगे बढ़ाया है और उनके द्वारा किये इस काम की जमकर सराहना करनी चाहिए।
#3 ट्रिपल एच - 23 साल
हालांकि आजकल ट्रिपल एच पहले जैसा काम नहीं करते लेकिन जब भी वो रिंग की ओर बढ़ते हैं तो उन्हें दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिलती है। द गेम ने कंपनी में काम करना साल 1995 में किया और अबतक वो शो से जुड़े हुए हैं। उन्होंने WWE के साथ एक लम्बा सफर तय किया है।
ट्रिपल एच को अभी भी कंपनी के साथ लम्बा सफर तय करना है। इस समय वो अपना ज्यादातर समय NXT की ओर दे रहे हैं लेकिन एक बार विंस मैकमैहन के पीछे हटने के बाद उनकी जगह लेंगे ट्रिपल एच।
#2 केन - 23 साल
यहां पर केन और ट्रिपल एच ने एक ही साल में अपना WWE करियर शुरू किया लेकिन केन, हंटर से कुछ महीने पहले WWE से जुड़े। ग्लेन जैकब्स ने कंपनी में अपनी शुरुआत "केन" गिमिक से न करते हुए दूसरे गिमिक से की।
WWE के प्रति केन की निष्ठा देखने योग्य है। उनका रैसलिंग करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा लेकिन फिर भी रैसलिंग जगत में उनका जिक्र दिग्गजों में किया जाएगा। भले ही इस समय उनका ध्यान राजनीति की ओर हो वो जल्द ही WWE में वापसी भी करेंगे।
#1 द अंडरटेकर - 28 साल
इस लिस्ट में द अंडरटेकर का नाम सबसे ऊपर देखकर शायद ही किसी को हैरानी हुई हो। करीब तीन दशक से टेकर कंपनी से जुड़े हुए हैं और अपने करियर के आखिरी समय मे भी उन्होंने दर्शकों को सोच में डाल दिया है। इतने लम्बे समय तक वो शो से जुड़े रहेंगे इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। अंडरटेकर का गिमिक WWE के टॉप गिमिक में है और पूरे रैसलिंग जगत में उनका सम्मान होता है। आज वो कंपनी में अपनी शर्तों पर काम करते हैं और ऐसा करना उनका हक बनता है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी