#3 ट्रिपल एच - 23 साल
हालांकि आजकल ट्रिपल एच पहले जैसा काम नहीं करते लेकिन जब भी वो रिंग की ओर बढ़ते हैं तो उन्हें दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिलती है। द गेम ने कंपनी में काम करना साल 1995 में किया और अबतक वो शो से जुड़े हुए हैं। उन्होंने WWE के साथ एक लम्बा सफर तय किया है।
ट्रिपल एच को अभी भी कंपनी के साथ लम्बा सफर तय करना है। इस समय वो अपना ज्यादातर समय NXT की ओर दे रहे हैं लेकिन एक बार विंस मैकमैहन के पीछे हटने के बाद उनकी जगह लेंगे ट्रिपल एच।
Edited by Staff Editor