WWE के इतिहास का सबसे बड़ा शो रैसलमेनिया ही है। प्रो रैसलिंग की दुनिया का हर एक रैसलर का ख्वाब इस ग्रैंड शो में भाग लेना होता है। कई दिग्गजों को इसमें हाथ आजमाने का मौका भी मिल चुका है तो कई अभी कतार में हैं। हालांकि WWE हर बार इस कोशिश में लगा रहता है कि वन टू वन मैच की जगह मल्टी स्टारर मैच हो ताकि सबको मौका मिले।
प्रो रैसलिंग की दुनिया में पांव जमा रहे हर एक रैसलर इस ताक में रहता है कि कब उसे रैसलमेनिया में अपने प्रदर्शन का मौका मिले। अगर किसी स्टार को इस शो में वन टू वन मैच मिल जाए तो उससे बड़ा कुछ और हो ही नहीं सकता। साथ ही यह भी समझा जाता है कि वह स्टार WWE का सबसे फेवरेट है तभी उसे वन टू वन मैच में मौका दिया गया है। यही कारण है कि अभी भी कई रैसलर इस इंतजार में हैं कि उन्हें रैसलमेनिया में वन टू वन मैच के लिए एक मौक मिल जाए।
उन्हीं दिग्गजों में से 5 रैसलरों की दास्तां जो अभी कतार में हैं कि उन्हें भी रैसलमेनिया में वन टू वन मैच में भिड़ने का मौका मिले।
#5 बैकी लिंच
बैकी लिंच ने 13 जुलाई 2016 को साशा बैंक्स और शार्लोट के साथ रॉ के मेन रेस्टर में ऑफिशियल डेब्यू किया था। तब स्टेफनी मैकमैहन ने घोषणा की थी कि डीवाज डिविजन के लिए यह डीवी रिवोल्यूशन होगा।
लिंच के लिए मेन रोस्टर काफी बेहतरीन रहा। वह फिलहाल स्मैकडाउन में हैं और दो बार स्मैकडाउन चैंपियन भी रह चुकी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि WWE में वह उम्दा रैसलरों की सूची में टॉप पर हैं। साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी काफी है।
इन तथ्यों के बाद भी लिंच अभी तक रैसलमेनिया में वन टू वन मैच के लिए इंतजार कर रही हैं। उन्होंने तीन रैसलमेनिया में भाग लिया। हालांकि वह एक बार भी जीत नहीं पाई हैं। हालांकि एक अफवाह की मानें तो उन्हें जल्द ही वन टू वन मैच में उतरने का मौका मिल सकता है। उनका सामना रोंडा राउजी से हो सकता है। अगर यह मैच होता है तो महिला इतिहास का पहला और सबसे दमदार मैच होगा।
Get WWE News in Hindi here
#4 शेल्टन बेंजामिन
बेंजामिन ने 22 अगस्त 2017 को स्मैकडाउन के द्वारा WWE में वापसी की थी। इसमें बेंजामिन ने चैड गैबल के साथ बैकस्टेज एंट्री की थी। हालांकि यह जोड़ी कई बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप में हार का मुंह देख चुकी है।
बेंजामिन का रैसलमेनिया में काफी दिलचस्प रिकॉर्ड है। उन्होंने आठ बार इसमें भाग लिया लेकिन कोई भी मैच वन ऑन वन नहीं था। बेंजामिन ट्रिपल टैग टीम के साथ दो बार मल्टी मैन टैग टीम में भी उतर चुके हैं। रैसलमेनिया 19 के इस एडिसन में चार्ली हास ने जीत दर्ज की। साथ ही वह फैटल-4 वे में भी उतर चुके हैं।
बेंजामिन ने मनी इन द बैंक के लिए भी पांच बार चुनौती पेश की है। हालांकि हर बार उन्हें हार से ही संतोष करना पड़ा। उन्होंने रैसलमेनिया 34 में भी चुनौती पेश की लेकिन हार ही मिला।
अब 43 साल के इस दिग्गज रैसलर का संन्यास लेने का समय भी नजदीक आ रहा है। इस लिहाज से उनके लिए वन ऑन वन मैच की काफी जरूरत है।
#3 सिजेरो
किंग ऑफ स्विंग, सिजेरो आज की तारीख में WWE के दिग्गज और बेस्ट रैसलरों में शूमार हैं। उन्होंने अक्साना के साथ जोड़ी बनाकर WWE स्मैकडाउन में 20 अप्रैल 2012 में एंट्री की थी। यह सच है कि उन्होंने अभी तक कोई भी विश्व खिताब नहीं जीता है लेकिन यह भी सच है कि WWE में उनका अब तक का करियर शानदार रहा है।
सिजेरो यूएस चैंपियन हैं और उन्होंने 6 बार टैग टीम टाइटल हासिल किया है। इससे यह तो साफ है कि सिजेरो टैग टीम चैंपियनशिप के स्पेशलिस्ट हैं। इस दिग्गज रैसलर ने चार रैसलमेनिया में भाग लिया है। इसके अलावा उन्होंने दो बार प्री मैच बाउट में भी हिस्सा लिया है। उन्होंने तीन रैसलमेनिया में फैटल-4 वे मैच में भी भाग लिया है।
#2 कोफी किंग्सटन
द न्यू डे के कोफी किंग्सटन इस सूची में दूसरे नंबर पर रहने का पूरा अधिकार रखते हैं। तीन बार के यूएस चैंपियन, चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और 8 बार टैग टीम चैंपियन रहने वाले इस दिग्गज रैसलर को WWE का फ्यूचर स्टार कहा जा सकता है।
कॉफी ने अभी तक कोई भी विश्व खिताब नहीं जीता है लेकिन 9 बार वे रैसलमेनिया में भाग ले चुके हैं। रैसलमेनिया 25 और 26 में वे दो बार उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका भी मिला है। साथ ही रैसलमेनिया 27 में 8 मैन टैग टीम मैच, रैसलमेनिया 28 में 12 मैन टैग टीम मैच और रैसलमेनिया 32 में 6 मैन टैग टीम मैच में भी उन्होंने बेहतर किया। इसके अलावा भी उन्होंने कई शो में अपनी प्रतिभा का नमूना दिखाया है।
रैसलमेनिया के इतिहास में भले ही कॉफी ने ज्यादा मैच नहीं जीते लेकिन यह सच है कि उन्हें WWE का दिल जीता। उन्हें WWE का सबसे ईमानदार रैसलर माना जाता है।
फाइनली कॉफी को वन ऑन वन मैच में देखना काफी दिलचस्प होगा। न्यू डे के साथ अपने मैच के अलावा भी उन्हें अपनी रैसलिंग दिखाने का मौका मिलेगा।
#1 डॉल्फ जिगलर
इस सूची में पहले स्थान के लिए डॉल्फ जिगलर से बेहतर और सही कोई और रैसलर हो ही नहीं सकता था। जिगलर का WWE में करिअर काफी उम्दा रहा है। वह दो बार हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। साथ ही उनके नाम 6 इंटरकॉन्टिनेंटल खिताब भी है। उन्होंने एक बार मनी इन द बैंक पर भी कब्जा किया है और दो बार वे टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।
जिगलर 8 रैसलमेनिया में उतर चुके हैं। एक बार वह इसमें चैंपियन भी रहे हैं जो रैसलमेनिया 28 में उनके खाते में आया था। यह एक 12 मैन टैग टीम मैच था। इसके अलावा उन्हें तीन लैडर मैच भी लड़े हैं।
यह सही है कि इस बार WWE के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया में लड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट काफी बड़ी है लेकिन यह भी आश्चर्य की बात है कि वन ऑन वन मैच के लिए जिगलर का नाम नहीं है। यह मायने नहीं रखता कि वो किसके लिए लड़ रहे हैं लेकिन यह सच है कि वो हमेशा अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करते हैं।
हर साल की शुरुआत में यह अफवाहें होती हैं कि जिगलर अब रैसलिंग को अलविदा कहेंगे लेकिन साल के अंत तक ऐसा होता नहीं । इसके पीछे क्या कारण है वो तो बता पाना मुश्किल है लेकिन WWE के साथ ही इसे चाहने वालों के लिए भी जिगलर का एक वन ऑन वन मैच तो बनता है।