#1 डॉल्फ जिगलर
इस सूची में पहले स्थान के लिए डॉल्फ जिगलर से बेहतर और सही कोई और रैसलर हो ही नहीं सकता था। जिगलर का WWE में करिअर काफी उम्दा रहा है। वह दो बार हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। साथ ही उनके नाम 6 इंटरकॉन्टिनेंटल खिताब भी है। उन्होंने एक बार मनी इन द बैंक पर भी कब्जा किया है और दो बार वे टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।
जिगलर 8 रैसलमेनिया में उतर चुके हैं। एक बार वह इसमें चैंपियन भी रहे हैं जो रैसलमेनिया 28 में उनके खाते में आया था। यह एक 12 मैन टैग टीम मैच था। इसके अलावा उन्हें तीन लैडर मैच भी लड़े हैं।
यह सही है कि इस बार WWE के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया में लड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट काफी बड़ी है लेकिन यह भी आश्चर्य की बात है कि वन ऑन वन मैच के लिए जिगलर का नाम नहीं है। यह मायने नहीं रखता कि वो किसके लिए लड़ रहे हैं लेकिन यह सच है कि वो हमेशा अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करते हैं।
हर साल की शुरुआत में यह अफवाहें होती हैं कि जिगलर अब रैसलिंग को अलविदा कहेंगे लेकिन साल के अंत तक ऐसा होता नहीं । इसके पीछे क्या कारण है वो तो बता पाना मुश्किल है लेकिन WWE के साथ ही इसे चाहने वालों के लिए भी जिगलर का एक वन ऑन वन मैच तो बनता है।