एक तरह से देखा जाए तो प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया कईयों के लिए काफी कठिन भी हो सकती है। भले ही रिंग में आपका पसंदीदा स्टार आपके मनोरंजन के लिए उतर रहा हो, लेकिन हो सकता है कई बार वो रैसलर WWE के काम से थका हुआ हो। आज कल के समय मे थकावट की मात्र थोड़ी ज्यादा बढ़ गयी है। पहले के समय मे इससे उभरने के लिए रैसलर्स को दूसरे विकल्प खोजने पड़ते थे। कई बार वो शराब, पेन किलर या फिर किसी अन्य पदार्थ की मदद लिया करते थे। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया का एक कड़वा सच ये है कि जब कोई रैसलर अपने करियर के आखरी पड़ाव में इन नशों का आदि हो जाता है तो उसे वैसा ही छोड़ दिया जाता है। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिन्हें रैसलिंग करियर खत्म होने के बाद भारी समस्या झेलनी पड़ी:
#5 कर्ट एंगल
1 / 5
NEXT
Published 17 Sep 2017, 12:44 IST