5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble 2017 में शानदार प्रदर्शन किया

cena_11_converted-696x398-1485871139-800 (1)

टेक्सास में सान अंटोनिओ के अल्मोडोम में हुए WWE के वार्षिक पे पर व्यू रॉयल रम्बल को देखने करीब पचास हज़ार से ज्यादा दर्शक आएं थे। ज़रूरी बात पहले, रॉयल रम्बल 2017 निराशाजनक था। ना कोई सरप्राइज एंट्री थी और ना ही किसी रैसलर की उम्दा परफॉरमेंस। WWE ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया। द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और रोमन रेन्स सभी की बुकिंग कमज़ोर थी। दर्शकों को उनकी उम्मीद के मुताबिक रम्बल मैच नहीं मिला। तीन घन्टे तक शो के लिए बैठने के बाद ऐसा लगा की हमारे पास चीयर करने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन हम हर बार ख़राब से खराब शो से भी अच्छी बातें ढून्ढ निकालते हैं। ऐसा ही हम यहां पर करेंगे। ये रहे रॉयल रम्बल 2017 के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने हमे प्रभावित किया:

Ad

#1 जॉन सीना

जॉन सीना को आप पसंद करें या उनसे नफरत करें, लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। दूसरी ओर ध्यान देने के लिए जॉन सीना ने कुछ समय के लिए WWE ख़िताब से दूर हो गए। लेकिन फिर जब इस 15 बार के चैंपियन ने वापसी की तब उनकी राह में एजे स्टाइल्स खड़े हो गए। सीना की भिड़ंत स्टाइल्स से रॉयल रम्बल के एक क्लासिक मैच में हुई जहां पर दोनों ने जमकर एक दूसरे पर हमला किया। 20 मिनट का वो मैच रात का सबसे अच्छा मैच था जहाँ हमे दोनों की कई स्किल देखने मिली। सीना ने स्टाइल्स को दो एटीट्यूड एडजस्टमेंट देते हुए उन्हें हराया और अपना 16 वां ख़िताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने नेचर बॉय- रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके साथ ही अब दर्शकों को उम्मीद है कि सीना अपना 17 वां ख़िताब जीतकर फ्लेयर के रिकॉर्ड से आगे बढ़ जाएंगे। दर्शकों ने दोनों के एक्शन का जमकर मजा उठाया। रॉयल रम्बल की रात को सीना ने दर्शकों को खुश होने की वजह दी। अब वो एलिमिनेशन चैम्बर पर अपना ख़िताब बचाएंगे। #2 एड्रिअन नेविल neville-1485799912-800 रॉयल रम्बल पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप दांव पर थी और एड्रिअन नेविल ने चैंपियन रिक स्वान को चुनौती दी। नेविल ने WWE यूनिवर्स के सामने अपनी काबिलियत दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाया। दोनों मिलकर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेक्सास के दर्शकों का मनोरंजन किये जा रहे थे। नेविल ने क्रूज़रवेट चैंपियन को सबमिशन होल्ड में पकड़कर टैप आउट करवाया। इसके साथ ही नेविल क्रूज़रवेट डिवीज़न के नए चैंपियन बने और अब हम उम्मीद करते हैं कि इससे इस डिविजन को नई पहचान मिलेगी। #3 ब्रौन स्ट्रोमैन braun-strowman-1485762604-800 दिन ब दिन, ब्रौन स्ट्रोमैन की चर्चा बढ़ते जा रही थी। रॉयल रम्बल पर उनकी अहमियत देखने लायक थी। वायट फैमिली के इस पूर्व सदस्य ने सातवें नंबर पर एंट्री की और सात रैसलर्स को एलिमिनेट किया जिसमें बिग शो और मार्क हेनरी जैसे रैसलर्स शामिल हैं। स्ट्रोमैन को रोकना नामुमकिन हो रहा था। उनकी राह में जो आया उसे उन्होंने उठाकर फेंक दिया। स्ट्रोमैन को उनका साथी रैसलर बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट किया लेकिन तब तक स्ट्रोमैन ने मुकाबले में अपनी छाप छोड़ दी थी। इसके अलावा उन्होंने रोमन रेन्स बनाम केविन ओवन्स के मैच में भी दखल दिया था। जहां उनकी मदद से केविन ओवन्स अपना ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि फास्टलेन पर रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमैन की भिड़ंत होगी। #4 बैरन कॉर्बिन baron-corbin-1485799789-800 पिछले कुछ समय से बैरन कॉर्बिन WWE के राडार पर रहे हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल जीतने के बाद बैरन कॉर्बिन रॉयल रम्बल के हॉट फेवरेट हो गए थे। विंस मैकमैहन को हमेशा से बड़े रैसलर्स पसंद हैं और इसलिए यहां पर बैरन कॉर्बिन की कामयाबी पक्की थी। द लोन वुल्फ ने रम्बल के शुरू में एंट्री की और काफी समय तक रिंग में टिके रहे जहां उन्होंने सभी को अपनी काबिलियत दिखाई। सात स्टार्स को एलिमिनेट करनेवाले ब्रौन स्ट्रोमैन को बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट किया। कॉर्बिन अंडरटेकर से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे लेकिन फिर तुरंत दिग्गज रैसलर ने नौसिखए को एलिमिनेट कर दिया। कॉर्बिन ने अपने हाल लिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और स्मैकडाउन लाइव उन्हें एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा ज़रूर बनाएगी। #5 एजे स्टाइल्स cena-vs-styles-1485799676-800 जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत को मैच ऑफ द ईयर कहा जा रहा था और दोनों रैसलर्स ने इस बात को सच साबित करने की पूरी कोशिश की। इस पूर्व TNA स्टार ने जॉन सीना पर कोई बार वार किया और पिन करने की कोशिश की। लेकिन 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन, जॉन सीना हर मौके पर किक आउट करने में कामयाब रहे। मैच जीतने की संभावना स्टाइल्स की ज्यादा थी, लेकिन जॉन सीना ने भी अपना 16 वां ख़िताब जीतने का दृढ़ निश्चय कर लिया था। WWE में डेब्यू करने के एक साल के भीतर ही एजे स्टाइल्स कंपनी के टॉप पर पहुंच गए हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications