रॉयल रम्बल पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप दांव पर थी और एड्रिअन नेविल ने चैंपियन रिक स्वान को चुनौती दी। नेविल ने WWE यूनिवर्स के सामने अपनी काबिलियत दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाया। दोनों मिलकर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेक्सास के दर्शकों का मनोरंजन किये जा रहे थे। नेविल ने क्रूज़रवेट चैंपियन को सबमिशन होल्ड में पकड़कर टैप आउट करवाया। इसके साथ ही नेविल क्रूज़रवेट डिवीज़न के नए चैंपियन बने और अब हम उम्मीद करते हैं कि इससे इस डिविजन को नई पहचान मिलेगी।
Edited by Staff Editor