पिछले कुछ समय से बैरन कॉर्बिन WWE के राडार पर रहे हैं। रैसलमेनिया 32 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल जीतने के बाद बैरन कॉर्बिन रॉयल रम्बल के हॉट फेवरेट हो गए थे। विंस मैकमैहन को हमेशा से बड़े रैसलर्स पसंद हैं और इसलिए यहां पर बैरन कॉर्बिन की कामयाबी पक्की थी। द लोन वुल्फ ने रम्बल के शुरू में एंट्री की और काफी समय तक रिंग में टिके रहे जहां उन्होंने सभी को अपनी काबिलियत दिखाई। सात स्टार्स को एलिमिनेट करनेवाले ब्रौन स्ट्रोमैन को बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट किया। कॉर्बिन अंडरटेकर से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे लेकिन फिर तुरंत दिग्गज रैसलर ने नौसिखए को एलिमिनेट कर दिया। कॉर्बिन ने अपने हाल लिया प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और स्मैकडाउन लाइव उन्हें एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा ज़रूर बनाएगी।
Edited by Staff Editor