WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जिन्होंने पिछले एक दशक से कंपनी का भार अपने उठाया हुआ है और अबतक उन्होंने कंपनी को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। 16 बार के WWE चैम्पियन ने WWE में काफी कुछ हासिल किया है और इसी के साथ बैकस्टेज काफी इज्ज़त भी है। जॉन सीना का WWE के टॉप बेबीफेस के रूप में उनका किरदार अब अपने अंतिम चरण में है। इसी कारण सभी की नजरे इस समय सीना पर हैं, फिर चाहे वो उनको प्यार करने वाले हो या फिर नफरत करने वाले। जिसको भी सीना पर विश्वास है, वो उन्हें जाने नहीं देना चाहेंगे और यह बात भी सब जानते हैं कि उनकी चमक भी कभी खत्म नहीं हो सकती। सीना ने WWE में जो ज्यादा जीत हासिल की है उनमें उनका सबसे बड़ा हथयार एटिट्यूड एडजस्टमेंट, जिसकी मदद से उन्होंने कई सारे मैच जीते हैं। 'एए' एक ऐसा मूव है, जिसको किकआउट करना काफी मुश्किल है, लेकिन WWE इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने 'एए' को काफी से टैकल किया। याद कीजिए रैसलमेनिया 26 में जहां उनका सामना बतिस्ता के साथ हुआ, उस मैच में सीना ने बतिस्ता को खतरनाक 'एए' दिया, लेकिन बतिस्ता उसको किकआउट करने में कामयाब हुए। हालांकि अंत में वो मैच सीना ने ही जीता और वो 7वीं बार WWE चैम्पियन बने। इसके अलावा रैसलमेनिया 27 में जब सीना का द मिज के साथ हुआ था, उस समय मिज इतने बड़े स्टार नहीं थे, लेकिन फिर भी वो मेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने में कामयाब हुए। फिर भी मिज ने सीना के 'एए' पर किक आउट और यहाँ तक कि अंत में वो मैच जीतने में भी कामयाब हुए।