5 रैसलर्स जिन्होंने कानूनी तरीके से अपना असली नाम छोड़कर रिंग के नाम को अपनाया

18-24-00-1598c-1505458866-500

अगर आप WWE में काम करने आते हैं तो वहां पर आपको एक नाम दिया जाता है और ये नाम आपसे जुड़ जाता है। कंपनी इसका ट्रेडमार्क करती है और ये हमेशा के लिए कंपनी का हो जाता है। लेकिन इसमें भी एक लूपहोल है। अगर कोई स्टार खुद अपना बड़ा नाम बना लेता है तो उसे रिंग में काम करने के लिए किसी अन्य नाम की ज़रूरत नहीं पड़ती। उदहारण के तौर पर समोआ जो, एजे स्टाइल्स और सीएम पंक खुद का असली नाम इस्तेमाल करते हैं। कई रैसलर्स तो खुशनसीब होते हैं क्योंकि हर जगह उनका असली नाम इस्तेमाल किया जाता है। इसके उदहारण है जॉन सीना, जैफ हार्डी और मैट हार्डी। लेकिन जब कोई रैसलर WWE छोड़ता है तो वो अपना लोकप्रिय नाम नहीं अपना सकता। उसके पास तीन विकल्प बच जाते हैं: 1) उसके रिंग के नाम से मिलता जुलता कोई नाम अपना लेना चाहिए। जैसे "क्रिस मास्टर्स" की जगह "क्रिस मास्टर" 2) वो सब चीज़ छोड़कर ऐसा लिख सकते हैं कि उन्हें इस नाम से पहले बुलाया जाता था। 3) या फिर वो लोग कानूनी तरीके से अपना नाम बदल सकते हैं। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिन्होंने कानूनी तरीके से अपना असली नाम बदलकर रिंग के अंडर का नाम अपनाया।

#1 द अल्टीमेट वारियर

द अल्टीमेट वारियर जैसे रैसलर्स के लिए असलियत और किरदार के बीच ज्यादा अंतर नहीं था और कई बार इस अंतर को हमने गायब होते हुए भी देखा। वो अक्सर अपने प्रोमो के बारे में बात किया करते थे और इसके चलते ही जेम्स ब्रायन हेलविग इसमें इतना विश्वास करने लगे कि उन्होंने अपने किरदार वाले नाम को अपना लिया। साल 1993 में जेम्स ब्रायन हेलविग ने अपना नाम बदलकर "वारियर" रखा केवल वारियर। बिल्कुल मडोना और चेर की तरह। इसके बाद WWE और उनके बीच कानूनी जंग छिड़ गई जहां WWE द अल्टीमेट वारियर के मालिकाना हक की बात कर रही थी। लेकिन फेस पेंट, गियर और एटीट्यूड के कारण यहां पर वारियर की जीत हुई। फिये सालों बाद उन्होंने डैना विले से शादी की और उन्होंने ने भी वारियर नाम अपनाया। इसके बाद उनके बच्चों का नाम पड़ा, इंडियाना वारियर और मैटिगं वारियर।

#2 "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन

18-22-32-ffea2-1505458829-500

हैरानी की बात है कि एक ही रैसलर ने दो बार अपना नाम बदला। स्टीव जेम्स एंडरसन के नाम से जन्में रिंगमास्टर और टेक्सास के रैटलस्नेक ने अपने करियर में कई नाम अपनाए। लेकिन शुक्र है उन्होंने अपना नाम बदलकर केवल "स्टोन कोल्ड" नहीं रखा। लेकिन "स्टनिंग स्टीव विल्लिअम्स" बदलकर स्टीव विल्लिअम्स हो गया जब उन्होंने अपने सौतेले पिता केन विल्लिअम्स का नाम अपनाया। लेकिन फिर प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे वो इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। 1990 के दौरान दर्शक स्टीव विल्लिअम्स की जगह स्टीव ऑस्टिन को देखना चाहते थे। साल 2007 में उनका ये किरदार इतना हिट हुआ कि उन्होंने अपने नाम मे एंडरसन या फिर विल्लिअम्स की जगह ऑस्टिन रखना सही समझा।

#3 चायना

18-23-00-781af-1505458795-500

जब जोनी लॉरर ने WWE में एंट्री की तब उन्हें चायना क् किरदार दिया गया। चायना का करियर अच्छा था उन्होंने कई ख़िताब जीतें और पुरुषों के साथ भी मैच लड़े। लेकिन WWE छोड़ने के बाद वो कई चीजों का शिकार बनी जिसका सभी बनते हैं। जब WWE फैन जोनी लॉरर को नहीं जानते तो सीधी सी बात है कि बाहर के लोग भी उन्हें नहीं जानेंगे। इस वजह से अगर वो कहीं और रैसलिंग करने या फिर किसी टीवी रियलिटी शो में सेलिब्रिटी के रूप में जाती तो काफी दिक्कत हुआ करती थी। इससे बचने के लिए वो काफी समय तक चायना डॉल इस नाम का इस्तेमाल करने लगी और फिर 2007 में कानूनी तरीके से उन्होंने अपना नाम बदल कर चायना रखा। WWE को भी उनके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए उन्होंने चायना को नहीं रोका। इसलिए कुछ सालों तक इस नाम का मालिकाना हक चायना के पास रहा।

#4 रायबैक

18-23-20-bbde6-1505458781-500

रयान एलन रीव्स ने युवावस्था में अपना नाम "सिल्वरबैक" रखा था जिसे उन्होंने रिंग में एंट्री करते समय बदलकर रायबैक कर दिया। शुरुआती समय मे उन्होंने नाम रखने में काफी दिक्कत हुई क्योंकि वो कई किरदार अपना चुके थे। चीजों को सरल रखते हुए उन्होंने रायबैक नाम अपनाने का फैसला किया और इसके बाद उन्हें WWE में उन्हें अहमियत मिलने लगी लेकिन वहां पर उनके इस किरदार को खत्म कर दिया गया। खराब बुकिंग, बिना मतलब के पुश और झूठे वादों के कारण उन्होंने कंपनी छोड़ दी। उन्होंने बाकी सभी नामों को छोड़ दिया लेकिन "रायबैक" से उनका लगाव था। लास वेगस के क्लेरी काउंटी में उन्होंने केस लड़ा और वहां से सहमति मिलने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रायबैक एलन रीव्स रखा।

#5 डायमंड डैलस पेज

18-23-39-779ef-1505458756-500

अगर आपका नाम पेज जोसेफ फॉकिनबर्ग है और आप सभी बाधाओं को पार करते हुए WCW इतिहास के सबसे चहिते स्टार बन जाते हैं तो आपको आपका नाम बदलने की क्या ज़रूरत। शुक्र है उन्होंने नाम बदलते हुए डायमंड का इस्तेमाल नहीं किया। साल 2003 में उन्होंने अपना नाम बदलकर "डैलस पेज" रखा। चीजों को सही रखने का ये अच्छा तरीका है। इससे वो कानूनी झगड़े में भी नहीं फंसेंगे और ट्रेडमार्क या कॉपीराइट का मालिकाना हक उनके पास होगा। बाकी स्टार्स की तरह ही डैलस पेज ने अपने नाम का इस्तेमाल हर जगह किया है जैसे DDP योगा। वारियर की तरह ही पेज के बच्चों ने भी इस नए नाम को अपना लिया। लेखक: अन्थोनी मैंगो, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now