#4 ब्रे वायट
अगर हम एक ऐसे लम्हें के बारे में सोचे जो साबित करता है क्यो ब्रे वायट एक बैबीफेस बनना चाहिए तो वह होगा जब उन्होंने रोमन रेन्स से साथ रैसलमैनिया 32 के बाद टीम-अप किया था। यह साफ था कि WWE एक टर्न की नींव रख रही थी हालांकि आखिरकार ऐसा नहीं हुआ लेकिन फिर भी फैन्स इसके पीछे थे। अगर WWE वायट को अगला अंडरटेकर बनाना चाहती है तो उन्हें उनके चरित्र को अगले लेवेल तक ले जाना होगा जिसका मतलब है कि WWE को कभी-कभार वायट कुछ अलग करना होगा।वह उन्हें एक झतके में उनके पुराने चरित्र में वापिस ले जा सकते हैं क्योंकि उनके चरित्र का लचीलापन WWE की राइटिंग टीम को ऐसा करने की सुविधा देती है।
Edited by Staff Editor