#2 डीन एम्ब्रोज़
शील्ड के पिछले साल के री-यूनियन से लग रहा था कि एम्ब्रोज़ के करियर को एक नया जीवन मिला है लेकिन जब लग रहा था कि वह ठोड़ी गति प्राप्त कर रहे हैं तब 'द लुनेटिक फ्रिंज ' को चोट लग गई और इस वजह से उन्हें कुछ महीनों के लिए आराम लेना पड़ रहा है। फिर भी, हम यह नहीं कह सकते हैं कि उनका बेबी फेस रन अच्छा जा रहा था और शील्ड के रीयूनियन से उन्हें रोमन रेन्स जितना फायदा हुआ। एम्ब्रोज़ हील बनने के लिए ही पैदा हुए थे और जब वह वापस लौटते है, तब उन्हें अपने हाउंड्स ऑफ जस्टिस भाइयों के साथ शामिल होना चाहिए और आखिरकार सैथ रॉलिंस पर पलटना चाहिए । लेकिन आप पूछेगें क्यूं ? क्योंकि वह सैथ ही थे जिसने तीन साल पहले इस ग्रुप को बर्बाद किया था।
Edited by Staff Editor