हील रैसलर असल में एक अच्छा तरीका है जहाँ आप ना सिर्फ रेलेवेंट हों जाते हैं बल्कि आप अपने काम से दूसरों के करियर को भी आगे बढ़ाते हैं। हर रैसलर इसमें अच्छा काम कर सके ऐसा ज़रूरी नहीं है लेकिन कुछ रैसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं, जैसे कि रैंडी ऑर्टन। WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से वो एकदम बेकार हो गए थे क्योंकि एक तरफ तो उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं थी और दूसरा वो एक बेबीफेस थे। वो जैसे ही हील बने और उन्होंने जैफ हार्डी पर अटैक किया उसी समय से उनका किरदार अच्छा हो गया और हैल इन ए सैल में उनका मैच सबसे ज़बरदस्त फिउड है। सैमी जेन के साथ भी यही स्थिति है, क्योंकि एक बेबीफेस की तरह वो बिल्कुल बेकार लग रहे थे जबकि एक हील की तरह वो रैसलमेनिया 34 में भी हिस्सा ले चुके हैं। सभी रैसलर्स को हील बनने की ज़रूरत नहीं लेकिन ये 5 रैसलर्स अगर हील बनते हैं तो ये उनके पोटेंशियल का इस्तेमाल करने के लिए एक सही कदम होगा:
#5 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले जब कंपनी में आए थे तो ये लग रहा था कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे लेकिन उन्हें सैमी जेन के साथ एक फिउड में डालकर कंपनी ने उनका पूरा इस्तेमाल नहीं किया और अब उनका किरदार सिर्फ हँसता रहता है। अगर उनके पोटेंशियल का पूरा इस्तेमाल करना है तो इन्हें जल्द ही हील बनना पड़ेगा।
#4 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स ने मेन और NXT रॉस्टर में रैसलर्स के साथ अच्छा काम किया है जिनमें बेली, शार्लेट और असुका शामिल हैं। एक समय पर कम्पनी इन्हें हील बनाकर बेली के साथ एक फिउड करके उसे रैसलमेनिया तक ले जा सकती थी लेकिन कम्पनी ने इन्हें एक फिलर या बेबीफेस बनाकर इनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। ये एलेक्सा ब्लिस-रोंडा राउजी वाले फिउड के बाद, रोंडा की विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक अच्छी कन्टेंडर होंगी।
#3 बॉबी रूड
बॉबी रूड ने NXT में एक हील की तरह काम किया और ये भी एक नेचुरल हील प्ले करते हैं उसके बावजूद कंपनी ने इन्हें एक बेबीफेस की तरह ही रखा है जो उनके किरदार के लिए फायदेमंद नहीं है। एक अच्छा तरीका ये हो सकता है कि कम्पनी इन्हें हील बनाए क्योंकि ये कुछ बेहद अच्छे प्रोमोज़ कट करते हैं।
#2 डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ का गिमिक और लुक एक हील वाला है लेकिन समरस्लैम से पहले वापसी करने के बावजूद इन्हें एक हील नहीं बनाया जा रहा है। अब चूँकि ये शील्ड का हिस्सा हैं तो ऐसा होना और भी कम मुमकिन है, लेकिन सही मायनो में इनका लुक, इनकी रैसलिंग स्टाइल और इनका किरदार सभी एक हील के लिए परफेक्ट हैं।
#1 फिन बैलर
फिन बैलर में अपार संभावनाएं हैं और इन्होने इसे साबित भी किया है लेकिन विंस मैकमैहन ये नहीं मानते और इसीलिए पिछले तीन हफ्तों में ये बैरन कोर्बिन, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन से हार चुके हैं। WWE या तो इन्हें हील बना सकती है या फिर इन्हें स्मैकडाउन में अपने बुलेट क्लब के साथी कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के साथ जोड़ सकती है या फिर वो एजे स्टाइल्स के साथ फिउड कर सकती है। अगर इनमें से कुछ भी मुमकिन नहीं हो तो इन्हें हील बना दिया जाए और ये बिज़नेस के लिए अच्छा रहेगा। लेखक: संजय प्रदीप; अनुवादक: अमित शुक्ला