साशा बैंक्स ने मेन और NXT रॉस्टर में रैसलर्स के साथ अच्छा काम किया है जिनमें बेली, शार्लेट और असुका शामिल हैं। एक समय पर कम्पनी इन्हें हील बनाकर बेली के साथ एक फिउड करके उसे रैसलमेनिया तक ले जा सकती थी लेकिन कम्पनी ने इन्हें एक फिलर या बेबीफेस बनाकर इनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं किया। ये एलेक्सा ब्लिस-रोंडा राउजी वाले फिउड के बाद, रोंडा की विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक अच्छी कन्टेंडर होंगी।