#1 फिन बैलर
फिन बैलर में अपार संभावनाएं हैं और इन्होने इसे साबित भी किया है लेकिन विंस मैकमैहन ये नहीं मानते और इसीलिए पिछले तीन हफ्तों में ये बैरन कोर्बिन, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन से हार चुके हैं। WWE या तो इन्हें हील बना सकती है या फिर इन्हें स्मैकडाउन में अपने बुलेट क्लब के साथी कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज के साथ जोड़ सकती है या फिर वो एजे स्टाइल्स के साथ फिउड कर सकती है। अगर इनमें से कुछ भी मुमकिन नहीं हो तो इन्हें हील बना दिया जाए और ये बिज़नेस के लिए अच्छा रहेगा। लेखक: संजय प्रदीप; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor