5 सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना की वापसी के बाद उनसे मुकाबला करने की जरूरत है

Elias

ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर जॉन सीना ने ट्रिपल एच को हरा दिया था, जिसके बाद से सीना WWE में नहीं दिखाई द रहे हैं। इससे पहले जॉन सीना को रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर के खिलाफ अपने करियर की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच रीमैच की संभावना काफी ज्यादा है क्योंकि रैसलमेनिया से पहले इनकी फिउड की शुरूआत नहीं हुई थी। WWE में सीना ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी दूसरे रैसलर के साथ मुकाबला भर कर लें, जिसके बाद उस रैसलर के करियर को जबरदस्त पुश मिलता है। सीना फिलहाल तो WWE से गायब है लेकिन जब वह वापसी करेंगे तो 5 ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें सीना के साथ मुकाबला करने की जरूरत है। निश्चित रूप से इस फिउड के कारण इन 5 सुपरस्टार्स के करियर को फायदा होगा।

Ad

इलायस

जॉन सीना और इलायस के बीच रैसलमेनिया से पहले फिउड की शुरुआत देखने को मिली थी, जहां 25 दिसंबर को रॉ के एपिसोड पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ था। जहां जॉन सीना ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर के साथ मुकाबले से पहले सीना और इलायस के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला था। निश्चित रूप से अगर इलायस, जॉन सीना के साथ फिउड करते हैं तो यह उनके करियर के लिए काफी अच्छी बात होगी, क्योंकि सीना के साथ अभी तक वह जितनी बार नज़र आए हैं उन्हें इसका फायदा मिला है।

ट्रिपल एच

T
Ad

रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर जॉन सीना ने ट्रिपल एच को हराया, जिन्हें रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था। हमारे ख्याल से ट्रिपल एच इस हार को जल्दी भूलेंगे नहीं आखिरकार वह WWE के सीओओ हैं। ऐसे में जब सीना WWE में वापसी करेंगे तो टिपल एच को उनसे रीमैच के रुप मुकाबला जरूर करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज पर हमें ये रीमैच देखने को मिले।

डॉल्फ ज़िगलर

Z
Ad

डॉल्फ ज़िगलर अपने पूरे करियर में मिड कार्ड पर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह अपने करियर को पुश देने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ज़िगलर की खराब बुकिंग उनके करियर के लिए सबसे बड़ी बाधा बनी है। अब जब ज़िगलर को रॉ में ड्रॉफ्ट किया गया है ऐसे में WWE को चाहिए कि उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ बुक करे और ज़िगलर के करियर को एक बिग पुश मिल सके।

रैंडी ऑर्टन

Orton
Ad

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना ने WWE में लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की थी और पिछले 15 साल से एक दूसरे के जैसे बन गए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों सुपरस्टार्स WWE के पिलर (खंभे) के रुप में हैं। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं लेकिन पिछले 3 साल से इनके बीच कोई फिउड नहीं हुई है। वहीं रैंडी के स्मैकडाउन में जाने से उनका कैरेक्टर काफी कमजोर हो चुका है। ऐसे में अगर रैंडी का मुकाबला सीना से होता है तो यह उनके लिए काफी अच्छी बात होगी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun
Ad

पिछले साल रैसलमेनिया पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को जबरजस्त बिग पुश मिला है। हाल ही में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर स्ट्रोमैन ने 50 मैन रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की थी। स्ट्रोमैन को कंपनी का नया फेस बनने के रुप में जॉन सीना से मुकाबला करने और जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है। स्ट्रोमैन की ये जीत न केवल उन्हें कंपनी में नए स्तर पर ले जाएगी बल्कि वह WWE में नए बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ जाएंगे। लेखक: शिवेन सचदेवा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications