ट्रिपल एच
रैसलमेनिया के बाद हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर जॉन सीना ने ट्रिपल एच को हराया, जिन्हें रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था। हमारे ख्याल से ट्रिपल एच इस हार को जल्दी भूलेंगे नहीं आखिरकार वह WWE के सीओओ हैं। ऐसे में जब सीना WWE में वापसी करेंगे तो टिपल एच को उनसे रीमैच के रुप मुकाबला जरूर करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज पर हमें ये रीमैच देखने को मिले।
Edited by Staff Editor