5 सुपरस्टार्स जिनका रॉयल रंबल 2018 में सही इस्तेमाल करना चाहिए

8a696-1515394323-800

रैसलमेनिया जाने के लिए रॉयल रंबल बेहद जरूरी रोड है। रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल करने वाले रैसलर खुद ही WWE के इतिहास में अपना नाम लिखवा ले जाता है। हालांकि हर रॉयल रंबल तय प्लान के मुताबिक नहीं हो पाता है। पिछले कुछ सालों में ऐसी घटनाएं हुई हैं जब क्राउड ने विनर को टार्गेट किया है जिसकी वजह से रैसलमेनिया के प्लांस को मजबूरी में बदलना पड़ा है। सोचिए कि डेनियल ब्रायन के रहते हुए बतिस्ता रॉयल रंबल जीतते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए WWE को कुछ सुपरस्टार्स पर खास नजर रखने की जरूरत है तो आइए ऐसे ही 5 स्टार्स की लिस्ट आपको दिखाते हैं।


#5) रुसेव

रुसेव की पॉपुलरिटा पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा बढ़ी है। US टाइटल टूर्नामेंट में उन्हें शामिल ना करना एक सरप्राइज था। यह या तो एक संकेत हो सकता है कि उन्हें एइडेन इंग्लिश से नीचे रेलिगेट कर दिया गया है या फिर संभावित रूप से क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान है। वर्तमान समय में वो कुछ भी गलत नहीं कर सकते हैं। यदि उनका एलिमिनेशन गलत तरीके से किया जाता है तो इससे फैंस में नाराजगी बढ़ सकती है। WWE क्रिएटिव को इस बात को लेकर इंश्योर होना चाहिए कि बुल्गारियन रैसलर के लिए रोल वेल-डिफाइंड रहे। इसे भी पढ़ें: Royal Rumble के 12 सबसे बेकार प्रतियोगी #4) बैरन कॉर्बिन 1ac07-1515394818-800 बैरन कॉर्बिन के लिए WWE का सफर मिक्स रहा है। मनी इन द बैंक विनर के रूप में उन्हें अगला WWE चैंपियन माना जा रहा था। ब्रे वायट द्वारा जीती गई एलिमिनेशन चैंबर में उनके प्रदर्शन को देखकर पता चलता है कि वो अपने विपक्षियों को डॉमिनेट कर रहे थे और WWE चैंपियन के लिए बड़ा खतरा नजर आ रहे थे। लेकिन उनका मोमेंटम उस वक्त बिगड़ गया जब उन्होंने मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट उड़ा दिया साथ ही बैकस्टेज की अफवाहों ने भी उनका पीछा किया। कॉर्बिन WWE रोस्टर के उन युवा रैसलर्स में से एक हैं जिनको भविष्य में मेन इवेंट और अपर-मिड कार्ड में रखा जा सकता है। #3) शिंस्के नाकामुरा e805d-1515395170-800 शिंस्के नाकामुरा के मेन रोस्टर डेब्यू का काफी प्रचार किया गया था और उनसे काफी बड़ी चीजों की आशाएं लगाई गई थी। हालांकि शुरूआत में उन्होंने मेन रोस्टर पर काफी संघर्ष किया और ऐसा कभी नही लगा कि वो यहां से नाता रखते हैं। WWE टाइटल के लिए उनके चैलेंज के हार में तब्दील होने के बाद उन्हें मीनिंगलेस टैग टीम में रैंडी ऑर्टन के साथ रख दिया गया। हालांकि हमने अब तक हमने वो नहीं देखा है जो वो कर सकते हैं। उन्हें अब तक कोई प्रॉपर फ्यूड या मजबूत स्टोरीलाइन नहीं दी गई है। अपनी स्ट्रांग स्टाइल काबिलियत को दिखाने के लिए रॉयल रंबल नाकामुरा के लिए शानदार जगह हो सकती है। #2) फिन बैलर और द क्लब c6ad3-1515395541-800 WWE में फिन बैलर के साथ ही उनके क्लब ने भी बढ़िया शुरूआत की थी। लेकिन कई कारणों से दोनों ने ही अपने-अपने मोमेंटम गंवा दिए। फिन बैलर को तो चोट की वजह से नुकसान हुआ लेकिन क्लब ने शफल करने में मोमेंटम गंवाया। उनका रियूनियन भले ही लेट हुआ हो लेकिन यह सबके लिए बढ़िया खबर है। डीन एम्ब्रोज की चोट की वजह से द शील्ड का रियूनियन लेट हो रहा है तो द क्लब का WWE रॉ में डॉमिनैंट फैक्शन बनना त माना जा रहा है। द क्लब के डॉमिनेंश को दिखाने के लिए रॉयल रंबल शानदार प्लेटफार्म हो सकता है। #1) डॉल्फ जिग्लर 916e3-1515395791-800 डॉल्फ जिग्लर के करियर ने कई गलत पुशों और स्टार्ट- स्टॉप को देखा है जिससे कि मोस्ट डाइ-हार्ड फैंस के लिए भी यह पता लगाना काफी मुश्किल हो गया था कि क्या उन्हें मेन इवेंट पर सीरियसली लिया जा रहा है या नहीं। केवल 2 रातों में में उनके लिए सबकुछ बदल गया। उन्होंने US टाइटल जीता और फिर वॉक आउट कर गए। फैंस के मन में उनके अगले मूव के लिए उत्सुकता है और ऐसी उत्सुकता उनके करैक्टर के लिए इससे पहले कभी नहीं देखी गई है। यदि वो रॉयल रंबल के लिए वापसी करते हैं तो उनको खूब चीयर मिलने वाले हैं। हम यही आशा करते हैं कि WWE जिग्लर के साथ गलत प्रामिशों का अपना ट्रेंड जारी नहीं रखेगी। लेखक-वैभव शेट्टी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications