बैरन कॉर्बिन के लिए WWE का सफर मिक्स रहा है। मनी इन द बैंक विनर के रूप में उन्हें अगला WWE चैंपियन माना जा रहा था। ब्रे वायट द्वारा जीती गई एलिमिनेशन चैंबर में उनके प्रदर्शन को देखकर पता चलता है कि वो अपने विपक्षियों को डॉमिनेट कर रहे थे और WWE चैंपियन के लिए बड़ा खतरा नजर आ रहे थे। लेकिन उनका मोमेंटम उस वक्त बिगड़ गया जब उन्होंने मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट उड़ा दिया साथ ही बैकस्टेज की अफवाहों ने भी उनका पीछा किया। कॉर्बिन WWE रोस्टर के उन युवा रैसलर्स में से एक हैं जिनको भविष्य में मेन इवेंट और अपर-मिड कार्ड में रखा जा सकता है।
Edited by Staff Editor