शिंस्के नाकामुरा के मेन रोस्टर डेब्यू का काफी प्रचार किया गया था और उनसे काफी बड़ी चीजों की आशाएं लगाई गई थी। हालांकि शुरूआत में उन्होंने मेन रोस्टर पर काफी संघर्ष किया और ऐसा कभी नही लगा कि वो यहां से नाता रखते हैं। WWE टाइटल के लिए उनके चैलेंज के हार में तब्दील होने के बाद उन्हें मीनिंगलेस टैग टीम में रैंडी ऑर्टन के साथ रख दिया गया। हालांकि हमने अब तक हमने वो नहीं देखा है जो वो कर सकते हैं। उन्हें अब तक कोई प्रॉपर फ्यूड या मजबूत स्टोरीलाइन नहीं दी गई है। अपनी स्ट्रांग स्टाइल काबिलियत को दिखाने के लिए रॉयल रंबल नाकामुरा के लिए शानदार जगह हो सकती है।
Edited by Staff Editor