WWE में फिन बैलर के साथ ही उनके क्लब ने भी बढ़िया शुरूआत की थी। लेकिन कई कारणों से दोनों ने ही अपने-अपने मोमेंटम गंवा दिए। फिन बैलर को तो चोट की वजह से नुकसान हुआ लेकिन क्लब ने शफल करने में मोमेंटम गंवाया। उनका रियूनियन भले ही लेट हुआ हो लेकिन यह सबके लिए बढ़िया खबर है। डीन एम्ब्रोज की चोट की वजह से द शील्ड का रियूनियन लेट हो रहा है तो द क्लब का WWE रॉ में डॉमिनैंट फैक्शन बनना त माना जा रहा है। द क्लब के डॉमिनेंश को दिखाने के लिए रॉयल रंबल शानदार प्लेटफार्म हो सकता है।
Edited by Staff Editor