डॉल्फ जिग्लर के करियर ने कई गलत पुशों और स्टार्ट- स्टॉप को देखा है जिससे कि मोस्ट डाइ-हार्ड फैंस के लिए भी यह पता लगाना काफी मुश्किल हो गया था कि क्या उन्हें मेन इवेंट पर सीरियसली लिया जा रहा है या नहीं। केवल 2 रातों में में उनके लिए सबकुछ बदल गया। उन्होंने US टाइटल जीता और फिर वॉक आउट कर गए। फैंस के मन में उनके अगले मूव के लिए उत्सुकता है और ऐसी उत्सुकता उनके करैक्टर के लिए इससे पहले कभी नहीं देखी गई है। यदि वो रॉयल रंबल के लिए वापसी करते हैं तो उनको खूब चीयर मिलने वाले हैं। हम यही आशा करते हैं कि WWE जिग्लर के साथ गलत प्रामिशों का अपना ट्रेंड जारी नहीं रखेगी। लेखक-वैभव शेट्टी, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor