इन 5 WWE सुपरस्टार्स को अब डार्कसाइड में शामिल हो जाना चाहिए।
Advertisement
WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो हील की भूमिका को ज्यादा बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं लेकिन उन्हें अभी तक फेस बनाकर रखा गया है। इस लिस्ट के कई स्टार्स एक बुरे कैरेक्टर के तौर पर और भी ज्यादा बेहतर व एंटरटेनिंग साबित हो सकते हैं। शायद वे अभी तक फेस के रूप में भी सफल रहे हों लेकिन वास्तव में अब बदलाव का समय आ गया है।
इस बदलाव को करने के लिए रैसलमेनिया से अच्छा सीजन और कोई नहीं हो सकता। इन 5 स्टार्स को अब डार्क साइड में शामिल हो जाने की जरूरत है -
#5 रैंडी ऑर्टन
यह समझा जा सकता है कि रैंडी ऑर्टन अभी फेस क्यों बने हुए हैं, लेकिन अगर ईमानदारी से कहा जाये तो उन्हें एक फेस के रूप में देखना कोई बहुत सुखद बात नहीं है। वे इस भूमिका में बोर करते हैं और उन्होंने खुद कहा है कि वे अब एक हील की भूमिका में रहना चाहते हैं।
वे बतौर हील शानदार थे और उन्हें क्राउड से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलती थीं। उनके जीवन के कुछ सबसे बेहतरीन पल एक हील के तौर पर काम करते हुए ही आये हैं। स्मैकडाउन को सैमी जेन और केविन ओवंस के अलावा कुछ और टॉप हील की जरूरत है। अगर ऑर्टन हील टर्न लेते हैं तो नाकामुरा और स्टाइल्स के खिलाफ वे कुछ बेहद यादगार मुकाबले दे सकते हैं।