#4 टाय डिलिंजर
टाय डिलिंजर का करियर NXT में काफी अच्छा था और उनका परफेक्ट 10 वाला गिमिक भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन वहीँ रिस्पॉन्स उन्हें मेन रोस्टर में नहीं मिल सका है। कंपनी ने काफी प्रयास किया लेकिन एक फैन फेवरिट होने के बावजूद उन्हें कोई ख़ास फायदा नहीं मिला है।
उसकी जगह पर अगर इन्हें एक हील बनाया जाए तो फैंस भले ही इनके किरदार को नापसंद करें, इनके करियर को काफी फायदा होगा। इस समय स्मैकडाउन में काफी बेबीफेस हैं इसलिए अगर इन्हें रे मिस्टीरियो या जैफ हार्डी और रुसेव से लड़वाया जाता है तो ये इनके किरदार के लिए फायदेमंद रहेगा।
इसी तरह का प्रयोग बैकी लिंच के साथ कामयाब रहा है, और शायद टाय डिलिंजर के लिए भी ये काम कर सकता है। 2019 इनके लिए काफी अच्छा साल साबित हो सकता है अगर इन्हें सही से बुक किया जाए और शायद ये हमें आनेवाले समय में देखने को मिल सकता है।