#3 एंबर मून
एंबर मून एक ऐसी सुपरस्टार हैं जिनके पास ज़बरदस्त मूव्ज़ हैं और उनका निकनेम शीनॉम उनके किरदार के लिए काफी फिट रहा है। वो एक बेबीफेस की तरह ही काम कर रही हैं और फैंस की प्रिय हैं। इस समय रॉ में काफी बेबीफेस महिला रैसलर्स हैं जिनमें साशा बैंक्स, बेली और रोंडा राउजी शामिल हैं। ऐसे में अगर ये हील लुक में जाती हैं तो ना सिर्फ उनके पास काफी कॉम्पीटीशन होगा बल्कि उनका किरदार बैकी लिंच की तरह ही धमाल कर सकता है।
आप ही सोचें कि ना केवल ये एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स तथा बेली के साथ कुछ ज़बरदस्त मैचेज लड़ेंगी बल्कि काफी नईं कहानियों को भी मौका देंगी। इनकी असुका के साथ कहानी और मैच काफी अच्छे थे, और अगर ये कुछ वैसा ही अपनी बाकी की महिला रैसलर्स के साथ कर सकेंगी तो हमें कुछ बेहद अच्छे मैच रैसलमेनिया या उसके बाद देखने को मिलेंगे।