#1 फिन बैलर
फिन बैलर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और अगर इनके काम को देखा जाए तो आप ये पाएंगे कि वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे जो महज एक दिन के लिए ही चैंपियन रहे क्योंकि चैंपियनशिप मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें वापसी करने पर कोई ख़ास मौके नहीं मिले।
अगर पिछले 3 सालों का उनका करियर ग्राफ देखा जाए तो आप ये पाएंगे कि वो आकर मुस्कुराते हैं, और फिर वही किरदार हर हफ्ते एक जैसा ही काम कर रहा होता है। इसकी वजह से उनका किरदार भी काफी बेकार सा होने लगा है। अगर आप एजे स्टाइल्स का किरदार और काम देखें तो ये पाएंगे कि ना केवल उन्होंने एक बेबीफेस से हील की तरफ शिफ्ट किया, बल्कि इस शिफ्ट ने उन्हें इस समय कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण मेल रैसलर बना दिया है।
ये NJPW में प्रिंस डेविट का किरदार एक हील के रूप में निभा रहे थे और उसे काफी पसंद किया जा रहा था। अगर ये एक हील बनकर अपने बुलेट क्लब के सदस्य ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन के साथ एक हील ग्रुप बनाते हैं तो ये काफी अच्छा रहेगा।
वैसे वो लगातार एक डीमन किंग के किरदार में नहीं रह सकते, लेकिन किरदार बदलना उनके लिए फायदेमंद रहेगा।
लेखक: शकील अहमद; अनुवादक: अमित शुक्ला