#3 कर्ट एंगल और रोंडा राउजी
रैसलमेनिया के मंच पर मिक्स्ड टैग टीम मैच में टीम राउज़ी बनाम टीम मैकमैहन देखने मिलेगा। जहां टीम राउज़ी में कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी हैं तो वहीं टीम मैकमैहन में ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन है। यहां पर जीतने की उम्मीद टीम राउज़ी की है। जैसा स्टिंग के साथ हुआ, वैसा यहां रोंडा के साथ नहीं होगा। रैसलमेनिया 34 रोंडा का पहला औपचारिक WWE मैच है और कंपनी चाहेगी कि उनके नए करियर की शुरुआत जीत के साथ हो। इस मैच में ज्यादातर समय ट्रिपल एच और कर्ट एंगल लड़ते रहेंगे क्योंकि स्टेफ़नी रैसलर नहीं है और रोंडा ने कभी कोई WWE मैच नहीं लड़ा।
Edited by Staff Editor