#1 शिंस्के नाकामुरा
इस साल रैसलमेनिया पर शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स का मैच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि इस मैच का ज्यादा बिल्ड-अप नहीं हुआ और लोग शायद इसे भूलने लगे हैं। नाकामुरा बनाम स्टाइल्स के बीच ये ख़िताबी मैच रात का आखिरी मैच होना चाहिए। नाकामुरा के लिए साल 2017 बेहद निराशाजनक रहा है और इसलिए उनके करियर को वापस पटरी पर लाने के लिए उन्हें रैसलमेनिया के मंच से चैंपियन बनकर निकलना चाहिए। खबरें है कि एजे स्टाइल्स Raw का हिस्सा होंगे तो वो अपना ख़िताब नाकामुरा के हाथों हारकर जा सकते हैं। लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor