5 चैंपियन जो इस चैंपियनशिप को वापस लेकर आ सकते हैं
Advertisement
रैसलमेनिया 34 में इस बार ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए रॉ तीन बेहतरीन सुपरस्टार्स को लेकर आया है, जिसमें ग्रैंड स्टेज पर इस बार चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर, सैथ रॉलिंग और द मिज का मैच हो सकता है। लेकिन रोस्टर में फिर भी कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें मेनिया ट्रिपल थ्रैट में चैंपियनशिप हासिल करनी है।
फिन बैलर
फिन बैलर काफी विवादों में घिरे रहते हैं, जो आसानी से वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं, लेकिन विंस मैकमैहन उन्हें इजाजत नहीं देंगे। दरअसल फैंस को बैलर की काबिलियत का अंदाजा है, जहां दूसरी बैलर क्लब के मेंबर उन्हें अपने स्पॉट पर वापस देखना चाहते हैं। लेकिन तब तक उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर लेनी चाहिए।
इस साल शायद बैलर गोल्ड हासिल कर सकते हैं। वहीं द डीमान आईसी चैंपियन, गैलोज और एंडरसन टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। बैलर काफी बेहतरीन चैंपियन बन सकते है और उन्हें टाइटल के लिए भी काफी अच्छे मैच मिल सकते हैं। खैर अगर उम्मीद की जाए, तो हो सकता है कि बैलर चाहे मेनिया हो या फिर दूसरा शो, वो फ्यूचर में आईसी चैंपियन बन सकते हैं।