WWE में हमेशा से ही बदलाव देखने को मिलता है फिर चाहे वह स्टोरीलाइन को लेकर हो या फिर नए रैसलर्स की एंट्री को लेकर हो। WWE प्रोफेशनल रैसलर्स के लिए चमकने का एक मंच है जहां पर एक रैसलर, सुपरस्टार बनने तक का सफर तय करता है। हाल ही के दिनों में हमने देखा है कि WWE यंग रैसलर्स को ज्यादा मौके दे रहा है। यंग रैसलर्स को मौके देने के कारण WWE कहीं न कहीं अपने पुराने सुपरस्टार्स को नजरअंदाज कर रहा है। ऐसे में सुपरस्टार्स शायद कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहेंगे। इसके अलावा सुपरस्टार्स के निजी कारण भी हो सकते हैं। इसी कड़ी में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शायद WWE में अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाना नहीं चाहेंगे।
जैफ हार्डी
जैफ हार्डी ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ रैसलमेनिया 33 पर वापसी की। इस वापसी से उन्होंने WWE यूनिवर्स को पूरी तरह हैरान कर दिया। जैफ ने रैसलमेनिया 33 पर टैग टीम के रुप में इतनी शानदार वापसी की फैंस के लिए वह WWE की सबसे पसंदीदा टैग टीम बन गए। इसके बाद जैफ और मैट WWE में अलग हो गए। मैट जहां ब्रे वायट के साथ टैग टीम के रुप मे नज़र आ रहे हैं तो वहीं जैफ हार्डी स्मैकडाउन लाइव पर सिंगल्स के रुप में नज़र आ रहे हैं। जैफ हार्डी में WWE में लगभग हर चीज हासिल कर चुके हैं और उम्र के इस पड़ाव में उनके लिए लगातर रैसलिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जैफ कह चुके हैं कि रिटायरमेंट लेने से पहले हैन इन सैल मुकाबले में शामिल होना चाहते हैं और WWE का हैल इन सैल पीपीवी 16 सितंबर 2018 को होगा। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह WWE में अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहेंगे।
सिजेरो
इसमें कोई शक नहीं है कि सिजेरो इस दुनिया के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। सिजेरो अपनी यूनिक मूव्स और शानदार रिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। इसके चलते उन्होंने WWE यूनिवर्स को अपना फैन बना लिया है। हालांकि तथ्य यह है कि विंस मैकमैहन का मानना है कि वह चैंपियनशिप के लायक नहीं हैं और साथ ही क्राउड को कनेक्ट करने में सक्षम नहीं हैं। सिजेरो ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें कई सारी चैंपियनशिप में शामिल होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से अगर सिजेरो अगर WWE में अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाते हैं तो इसमें हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।
शेमस
द बार के दूसरे मेंबर शेमस की कहानी भी काफी हद तक सिजेरी जैसी ही है। कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि शेमस स्पाइनल स्टेनोसिस इंजरी से जूझ रहे थे। इसी चोट के कारण एज को हमेशा के लिए रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। WWEकी क्रिएटिव टीम की ओर शेमस को सही डायरेक्शन नहीं मिला जिसके कारण वह कभी भी टॉप स्थान पर जगह नहीं बना पाए। अगर आप शेमस के करियर पर नज़र डालेंगे तो आप देखेंगे कि अपने करियर के दौरान उन्होंने शानदार मुकाबले दिए हैं। यह काफी दुखद होगा अगर शेमस को स्पाइनल स्टेनोसिस इंजरी की वजह से रिटारमेंट लेना पड़ा। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो हमें इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि शेमस ने WWE में कॉन्ट्रेक्ट आगे क्यों नहीं बढ़ाया।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोटो के कारण उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है बावजूद इसके उन्होंने WWE में शानदार काम किया है। डेनियल ब्रायन ने चोट के बाद रैसलमेनिया 34 पर शानदार वापसी की हालांकि इसके बाद उनकी खराब बुकिंग उनके लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी पर भी उनकी खराब बुकिंग की गई। हालांकि समरस्लैम पीपीवी के लिए द मिज के साथ उनके मुकाबले को लेकर अफवाह चल रही है। 31 अगस्त को ब्रायन का कॉन्टैक्ट खत्म हो रहा है ऐसे मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि शायद वह WWE में आगे अपने अनुबंध को नहीं बढ़ाएंगे। WWE छोड़ने के बाद उनके न्यू जापान प्रो रैसलिंग में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
एजे स्टाइल्स
दो बार के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में WWE में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एजे स्टाइल्स वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव के टॉप सुपरस्टार हैं। हर हफ्ते हमें उनके शानदार मुकाबले देखने को मिलते है। निश्चित रूप से वह काफी शानदार हैं। एजे स्टाल्स के पास 18 साल का रैसलिंग अनुभव है और इस समय वह 41 साल के हैं। कुछ समय पहले एजे स्टाइल्स इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि आने वाले कुछ सालों में वह अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं। स्टाइल्स ने कहा कि उनके लिए परिवार सबसे पहले आता है और वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को देना चाहते हैं। हमारे ख्याल से इस बात की संभावना ज्यादा है कि परिवार के साथ समय बिताने के लिए वह WWE में आगे अपने अनुबंध को नहीं बढ़ाएंगे।