5 रेसलर्स जो SmackDown में रहते हुए बड़े सुपरस्टार्स बने

रे मिस्टीरियो और जॉन सीना
रे मिस्टीरियो और जॉन सीना

#1. कोफी किंग्सटन

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन अपने करियर में ज्यादातर वक़्त मिड-कार्ड में ही रहे हैं। घाना के रहने वाला यह रेसलर अपने करियर में कई मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल और यूएस चैंपियनशिप जीत चुका है। इसके अलावा द न्यू डे टीम का भी हिस्सा हैं जो कि पिछले चार सालों से WWE में सबसे प्रमुख टैग टीम्स में से एक रही है।

किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक दिन WWE चैंपियन बनेंगे और अगर एक साल पहले तक किसी को यह कहा जाता कि किंग्सटन आने वाले समय चैंपियन बनेंगे तो उसे शायद ही इस बात पर विश्वास होता। कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। आपको बता दें, इस मैच के बिल्ड-अप को हाल ही के समय के WWE के सबसे स्टोरीलाइन में से एक माना जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now