एक समय ऐसा भी था, जब प्रोफेशनल रैसलिंग सिर्फ रैसलिंग के बारे में हुआ करता था। लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया प्रोफेशनल रैसलर्स को न सिर्फ रिंग के अंदर बल्कि रिंग के बाहर के भी बिज़नेस में महत्ता दी जाने लगी। मर्चेंडाइज रैसलिंग का एक महत्वपूर्ण बिज़नेस है। यह रैसलर्स को अच्छी आमदनी और कम्फर्टेबल ज़िन्दगी जीने का मौका देता है, खासकर ऐसे रैसलर्स को जो WWE जैसी बड़ी कंपनी में काम न करते हो। वहीं दूसरी ओर ऐसे रैसलर्स जो WWE का हिस्सा हैं, अगर ज्यादा मर्चेंडाइज अपने नाम से बेचने में सफल होते हैं, तो इससे उनकी कंपनी में वेल्यू बढ़ती है। नज़र डालते हैं, ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स पर जो सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज बेचते हैं...
#5 द न्यू डे
न्यू डे, जिसमें बिग-ई, कोफ़ी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स की तिकड़ी है, WWE के लिए मार्केटिंग मशीन की तरह हैं। वे न सिर्फ WWE के एम्बेसडर हैं, बल्कि मर्चेंडाइज बेचने के मामले में भी पांचवे नंबर पर हैं। टी शर्ट्स, रेप्लिका टाइटल्स, ड्रिंकवेयर, टॉयज़ न्यू-डे के नाम से सब-कुछ बिकता है। यह तिकड़ी WWE के फैंस में हर जगह पॉपुलर है, जिसके चलते इनके प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा बने रहती है।
# 4 द हार्डी बॉयज़
रैसलमेनिया 33 के सिर्फ दो महीने बाद - इंडिपेंडेंट सर्किट में सालों बिताने के बाद - हार्डी बॉयज़ मर्चैंडाइज बेचने के मामले में सीधा टॉप-5 में हैं, यह दर्शाता है कि वे फैंस के बीच में कितने पॉपुलर हैं। दोनों भाइयों की WWE में दोबारा वापसी काफी फैंस को उनके बचपन की यादें दिलाती है। जैफ़ हार्डी का हार्डकोर तरीका हो या मैट का नया ब्रोकन गिमिक, इन भाइयों की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है।
#3 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस इस लिस्ट में बाकी रैसलर्स से थोड़े अलग हैं। क्योंकि उनका मर्चेंडाइज का प्रोमोशन गिमिक पर निर्भर नहीं करता, बल्कि ऐसे फैंस को लुभाता है जिन्हे हार्डकोर रैसलिंग पसंद हो। जब उन्होंने द शील्ड को तहस-नहस किया था, तब भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी और वे फिलहाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मेन पिक्चर में फिर से आने के बाद जल्द ही उनके नंबर्स और ऊपर जाने की उम्मीद है।
#2 रोमन रेंस
रैसलिंग में काफी फैंस रोमन रेंस को नापसंद करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है और वे हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। ज्यादातर कैज़ुअल फैंस और युवा फैंस के बीच रोमन रेंस काफी लोकप्रिय हैं। वे दिखने में ताकतवर हैं, और ऐसे रैसलर हैं जो अपने पागलपन से गेम को पलट देते हैं। WWE के लिए वे चलती फिरती एटीएम मशीन की तरह हैं।
#1 जॉन सीना
WWE रोस्टर के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार जॉन सीना पिछले काफी सालों से मर्चेंडाइज के मामले में टॉप पर रहे हैं। सीना काफी फैंस के लिए रोल मॉडल हैं और उनकी मेनस्ट्रीम सफलता ने भी उन्हें इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचाने में मदद की है। WWE के लिए सीना पैसा बनाने की मशीन हैं और उनके बेबीफेस का इस्तेमाल WWE बखूबी करता है। WWE के युवा फैंस सीना के दीवाने हैं और उनके मर्चेंडाइज बेचने की क्षमता बाकी रैसलर्स की तुलना में कई गुना अधिक है।