# 4 द हार्डी बॉयज़
रैसलमेनिया 33 के सिर्फ दो महीने बाद - इंडिपेंडेंट सर्किट में सालों बिताने के बाद - हार्डी बॉयज़ मर्चैंडाइज बेचने के मामले में सीधा टॉप-5 में हैं, यह दर्शाता है कि वे फैंस के बीच में कितने पॉपुलर हैं। दोनों भाइयों की WWE में दोबारा वापसी काफी फैंस को उनके बचपन की यादें दिलाती है। जैफ़ हार्डी का हार्डकोर तरीका हो या मैट का नया ब्रोकन गिमिक, इन भाइयों की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं है।
Edited by Staff Editor