#3 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस इस लिस्ट में बाकी रैसलर्स से थोड़े अलग हैं। क्योंकि उनका मर्चेंडाइज का प्रोमोशन गिमिक पर निर्भर नहीं करता, बल्कि ऐसे फैंस को लुभाता है जिन्हे हार्डकोर रैसलिंग पसंद हो। जब उन्होंने द शील्ड को तहस-नहस किया था, तब भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी और वे फिलहाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मेन पिक्चर में फिर से आने के बाद जल्द ही उनके नंबर्स और ऊपर जाने की उम्मीद है।
Edited by Staff Editor