#1 जॉन सीना
WWE रोस्टर के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार जॉन सीना पिछले काफी सालों से मर्चेंडाइज के मामले में टॉप पर रहे हैं। सीना काफी फैंस के लिए रोल मॉडल हैं और उनकी मेनस्ट्रीम सफलता ने भी उन्हें इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचाने में मदद की है। WWE के लिए सीना पैसा बनाने की मशीन हैं और उनके बेबीफेस का इस्तेमाल WWE बखूबी करता है। WWE के युवा फैंस सीना के दीवाने हैं और उनके मर्चेंडाइज बेचने की क्षमता बाकी रैसलर्स की तुलना में कई गुना अधिक है।
Edited by Staff Editor