5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2018 में यूनिवर्सल चैंपियन जरुर बनना चाहिए

seth-rolllins

पिछले साल WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिये हमें काफी सारे मैच देखने को मिले। 2017 में 4 अलग-अलग सुपरस्टार्स ने WWE चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम किया जबकि, पिछले साल रॉ ब्रांड की यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को 3 अलग-अलग रैसलर्स ने अपने नाम किया था। हालांकि, अंतर केवल यह है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट लम्बे समय तक एक ही रैसलर के पास रही। पिछले साल की शुरुआत में केविन ओवंस यूनिवर्सल चैंपियन थे जिसके बाद फास्टलेन पीपीवी में केविन अपनी चैंपियनशिप गोल्डबर्ग के हाथों हार गए। उसके बाद रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। उस वक़्त से ही लैसनर चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम किये हुए हैं। लेकिन, अब फैंस को एक नया यूनिवर्सल चैंपियन चाहिए जो हर रॉ के पीपीवी या ज्यादातर रॉ में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट डिफेंड कर पाए। इसलिए आइये ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें इस साल यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिये।

#5 सैथ रॉलिन्स

सैथ रॉलिन्स WWE में अब तक के सबसे अच्छे हील रैसलर्स में से एक हैं। रॉलिन्स ने अपने करियर में काफी सारे अच्छे मैच लड़े है। लेकिन इनके करियर के सबसे अच्छे मैच को हम नहीं भूल सकते जब रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट मैच में रॉलिंस ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया था और WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। लेकिन, अभी भी रॉलिंस का यूनिवर्सल टाइटल जीतना बाकी है। साल 2016 में रॉलिन्स यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते थे लेकिन, ट्रिपल एच के साथ इनकी फिउड के कारण ऐसा ना हो सका। लेकिन फैंस रॉलिन्स को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखना काफी पसंद करेंगे।

#4 समोआ जो

samoa joe

समोआ साल 2017 के अच्छे अच्छे रैसलर्स में से एक साबित हुए हैं। साल 2017 में सामोआ काफी सारे मेन इवेंट्स का हिस्सा रहे जिसमे इन्होंने 2 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। पहला, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में और दूसरा, फेटल-फोर-वे मैच में जो कि इन्होंने समरस्लैम पीपीवी में लड़ा था। हालांकि, इनके और ब्रॉक के बीच हमे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को जरूर मिला लेकिन उस मैच में इनकी हार हुई। अगर ब्रॉक के अलावा कोई रैसलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सही होगा तो वो है समोआ जो।

#3 फिन बैलर

finn balor

फिन बैलर पहले भी यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके है जब इन्होंने समरस्लैम 2016 में सैथरॉलिन्स को हराया था। लेकिन अपने मैच के एक दिन बाद ही इन्हें कंधे पर चोट लगने के कारण अपनी चैंपियनशिप बेल्ट WWE वापस देनी पड़ी जिसके बाद से ही इन्हें अपना रीमैच नहीं मिला है। फिन WWE के सबसे अच्छे फेस रैसलर तो है ही इसके अलावा फिन NJPW के सबसे अच्छे हील रैसलर्स में से एक हैं। WWE इन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बना के और भी बढ़ रैसलर बना सकती है।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun strowman

WWE में ब्रॉन की तरह कोई भी रेसलर नही हैं। पिछले कुछ दिनों में ब्रॉन ने काफी तबाही मचाई है और न जाने आगे होने वाली रॉ में ब्रॉन क्या कारनामा करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी 2 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर चुके है और दोनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा। समरस्लैम पीपीवी में इन्होंने मैच की दौरान जो तबाही मचाई उससे यह साफ साबित होता है कि ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तैयार है। लेकिन नो मर्सी में हमे ब्रॉन स्ट्रोमैन की खराब परफॉरमेंस देखने को मिली। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरे 9 मिनट तक लड़े जिसके बाद लैसनर के एक F5 से मैच खत्म हो गया। साल 2017 में ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियन नही बन पाए लेकिन हम यह उम्मीद कर सकते है कि इस साल ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।

#1 द मिज़

the miz

पिछले कुछ सालों में मिज़ WWE के सबसे अच्छे हील सुपरस्टार बन चुके हैं। केविन ओवंस और समोआ जो की तरह मिज़ ने भी एक अच्छे हील रैसलर होने का काम किया है। मिज़ ने वो सब किया है तो एक टॉप हील रैसलर को करनी चाहिए इसके अलावा इन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की लाज बनाये रखी। मिज़ काफी मेहनती रैसलर है और इनकी कमाल की माइक स्किल्स के कारण मिज़ काफी अच्छे टीवी प्रोमोज भी देते हैं। अगर WWE आने वाले कुछ समय मे किसी हील रैसलर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहती है तो द मिज़ से अच्छा हील पूरे WWE में मौजूद नहीं है। लेखक- डेविड, अनुवादक- ईशान शर्मा